Next Story
Newszop

Thank You और Thanks में क्या है अंतर? बात-बात पर बोलते हैं, पर शायद ही पता होगा सही इस्तेमाल

Send Push


बहुत से ऐसे शब्द होते हैं, जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में खूब बोले जाते हैं, लेकिन हम कभी ये नहीं जानने की कोशिश करते कि ये सही भी है या नहीं. कुछ शब्दों को तो हम ज़िंदगी भर गलत ही लिखते और बोलते हैं.

कई बार तो हम एक-दूसरे को देखकर बोलना शुरू कर देते हैं, लेकिन जान नहीं पाते कि ये सही है भी या नहीं. आज Thanks और Thank You के इस्तेमाल पर बात करेंगे.

हमारे दैनिक शिष्टाचार में Thanks और Thank You इस तरह शामिल हो चुके हैं कि दिन में न जाने कितनी बार हम इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके ज़रिये हम अपनी सभ्यता दिखाते हैं, लेकिन एक ही शब्द को दो तरह से क्यों बोला जाता है? क्या इन दोनों का अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल होता है या फिर यूं ही इन्हें इस तरह से बोलते हैं?

आखिर क्या है Thanks और Thank You का अंतर?
वैसे सामान्य अंग्रेज़ी के तौर पर देखा जाए, तो Thanks और Thank You शब्दों में अर्थ का तो कोई अंतर नहीं होता है. दोनों ही शब्दों का इस्तेमाल किसी के प्रति आभार जताने के लिए किया जाता है. अंतर होता है, तो सिर्फ परिस्थिति का, जहां पर आभार जताया जा रहा है. Thank You ज्यादा विनम्रता और औपचारिक दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यही वजह है कि अपने से पद, उम्र और ओहदे से बड़े लोगों के प्रति आभार जताने के लिए Thank You का इस्तेमाल करते हैं. वहीं अनौपचारिक जगहों पर या छोटे-छोटे फेवर्स लेने पर Thanks का इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी जानिए …
इसके अलावा भी आपने देखा होगा कि लोग कई बार "thank you very much" या "thank you so much" या फिर "thanks a lot" जैसे जुमलों का भी इस्तेमाल करते हैं. जब थैंक्यू के साथ ये शब्द जोड़े जाएं, तो इसका अर्थ यह है कि अधिक आभार व्यक्त किया जा रहा है या फिर आप ज्यादा आदर देना चाहते हैं.

Loving Newspoint? Download the app now