Next Story
Newszop

पाकिस्तान से जवाब मांगो... अमेरिकी धरती से मुल्ला मुनीर की परमाणु धमकी पर सवालों से भागा अमेरिका, कही ये बात

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिका का ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की हाल ही में दी गई परमाणु धमकी को लेकर सवालों से बचता नजर आ रहा है। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि उसे असीम मुनीर की टिप्पणी से जुड़ी रिपोर्टों की जानकारी है लेकिन इस संबंध में पाकिस्तान सरकार से सवाल पूछा जाना चाहिए। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने पिछले सप्ताह अमेरिका दौरे पर पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित किया था। इस दौरान जनरल मुनीर ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अकेले नहीं डूबेगा बल्कि आधी दुनिया को साथ ले जाएगा।



पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ पहली धमकी नहीं थी, लेकिन यह पहली बार था जब उन्होंने अमेरिका की धरती पर जाकर भारत के खिलाफ जहर उगला और परमाणु हथियारों का जिक्र किया। सीएनएन-न्यूज 18 ने अमेरिकी विदेश विभाग से अमेरिकी धरती पर असीम मुनीर की टिप्पणी को लेकर सवाल किया था। अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए दिए गए जवाब में कहा, 'हमें इन रिपोर्टों की जानकारी है और हम आपको सेनाध्यक्ष मुनीर की कथित टिप्पणियों के बारे में पाकिस्तान सरकार से बात करने के लिए कहेंगे।'



मुनीर ने दी थी परमाणु धमकी

जनरल मुनीर ने यह टिप्पणी फ्लोरिडा के टैम्पा में एक होटल में आयोजित डिनर के दौरान की थी। इस डिनर का आयोजन पाकिस्तानी मूल के एक बिजनेसमैन ने किया था, जिसमें पाकिस्तानी समुदाय के 120 लोग शामिल हुए थे। मुनीर ने कहा था, 'हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।' यह अमेरिका की धरती से किसी देश द्वारा दी गई अभूतपूर्व परमाणु धमकी थी।



सिंधु जल संधि पर मुनीर की तिलमिलाहट

इतना ही नहीं, भारत के सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से तिलमिलाए मुल्ला मुनीर ने सिंधु नदी पर भारतीय बांध को मिसाइलों से उड़ाने की धमकी भी दी थी। मुनीर ने कहा था कि अगर पानी का प्रवाह रोका गया तो हम 10 मिसाइल मारकर बांध को उड़ा देंगे। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।



भारत ने दिया था जवाब

भारत ने मुनीर की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर अपने निष्कर्ष निकाल सकता है, जो ऐसे देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर गहरी शंकाओं को और पुष्ट करती हैं, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है। यह भी खेदजनक है कि ये टिप्पणियां किसी मित्र देश की धरती से की गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now