इस्लामाबाद: भारत के तीनों सेनाओं के अभ्यास त्रिशूल से पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर भारत के त्रिशूल अभ्यास की निंदा की है। पाकिस्तानी सेना के प्रॉपगैंडा विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल (एलजी) अहमद शरीफ चौधरी ने रावलपिंडी में पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान त्रिशूल अभ्यास को लेकर भारत को गीदड़भभकी दी। उन्होंने कहा, "भारत को यह जान लेना चाहिए कि इस बार हमारी प्रतिक्रिया और भी कड़ी होगी।"   
   
पाकिस्तान बोला- हमारी पैनी नजर
अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान भारत के तीनों सेनाओं के अभ्यास पर नजर रख रहा है। भारत अरब सागर में एक और फाल्स फ्लैग ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है।" हालांकि, सच्चाई यह है कि पाकिस्तान घबराया हुआ है। भारत के तीनों सेनाओं के अभ्यास पर इस तरह की प्रतिक्रिया उसकी रणनीतिक चिंता को दर्शाती है। पाकिस्तान चंद महीने पहले ही भारत के हाथों करारी हार झेल चुका है। ऐसे में वह अपनी सेना के हौसले को बनाए रखने के लिए इस तरह ही गीदड़भभकियां दे रहा है।
   
पाकिस्तान में आंतरिक हालात बेकाबू
पाकिस्तानी सेना ऐसे समय में एकता दिखाने की कोशिश कर रही है जब टीटीपी उनकी राजधानी तक पहुंच गया है। वहीं, बलूचिस्तान में बलूच उन पर रोजाना हमले कर रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में हालात बेकाबू हो गए हैं। टीटीपी ने इस सूबे के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। बलूचिस्तान में भी पाकिस्तानी सेना अत्याचारों की इंतिहा पार करने के बावजूद कोई प्रभाव नहीं दिखा सकी है। सिंध सूबे में भी पंजाब बहुल सेना के खिलाफ गुस्सा है।
   
त्रिशूल अभ्यास में क्या हो रहा
3 नवंबर से शुरू हुए तीनों सेनाओं के विशाल अभ्यास त्रिशूल में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना हिस्सा ले रही है। यह अभ्यास जमीन से लेकर अरब सागर से लेकर आसमान तक फैला हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह अपनी तरह का पहला अभ्यास है, जो 13 नवंबर तक चलेगा। बड़े पैमाने पर होने वाले इस अभ्यास में एकीकृत युद्ध, तीव्र लामबंदी और समुद्री प्रभुत्व अभियानों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह अभ्यास, हालांकि नियमित है, लेकिन कथित तौर पर पाकिस्तान में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
   
पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को किया बंद
पाकिस्तान ने हाल ही में पांच दिनों के भीतर दूसरा नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है - इस कदम को ख़ुफ़िया सूत्रों ने भारत के चल रहे त्रि-सेवा अभ्यास त्रिशूल 2025 से उपजे "घबराहट और एहतियात" का संकेत बताया है। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रभावी नवीनतम NOTAM ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बड़े हिस्से, खासकर उसके दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों को बंद कर दिया है।
  
पाकिस्तान बोला- हमारी पैनी नजर
अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान भारत के तीनों सेनाओं के अभ्यास पर नजर रख रहा है। भारत अरब सागर में एक और फाल्स फ्लैग ऑपरेशन की तैयारी कर रहा है।" हालांकि, सच्चाई यह है कि पाकिस्तान घबराया हुआ है। भारत के तीनों सेनाओं के अभ्यास पर इस तरह की प्रतिक्रिया उसकी रणनीतिक चिंता को दर्शाती है। पाकिस्तान चंद महीने पहले ही भारत के हाथों करारी हार झेल चुका है। ऐसे में वह अपनी सेना के हौसले को बनाए रखने के लिए इस तरह ही गीदड़भभकियां दे रहा है।
पाकिस्तान में आंतरिक हालात बेकाबू
पाकिस्तानी सेना ऐसे समय में एकता दिखाने की कोशिश कर रही है जब टीटीपी उनकी राजधानी तक पहुंच गया है। वहीं, बलूचिस्तान में बलूच उन पर रोजाना हमले कर रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा में हालात बेकाबू हो गए हैं। टीटीपी ने इस सूबे के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। बलूचिस्तान में भी पाकिस्तानी सेना अत्याचारों की इंतिहा पार करने के बावजूद कोई प्रभाव नहीं दिखा सकी है। सिंध सूबे में भी पंजाब बहुल सेना के खिलाफ गुस्सा है।
त्रिशूल अभ्यास में क्या हो रहा
3 नवंबर से शुरू हुए तीनों सेनाओं के विशाल अभ्यास त्रिशूल में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना हिस्सा ले रही है। यह अभ्यास जमीन से लेकर अरब सागर से लेकर आसमान तक फैला हुआ है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह अपनी तरह का पहला अभ्यास है, जो 13 नवंबर तक चलेगा। बड़े पैमाने पर होने वाले इस अभ्यास में एकीकृत युद्ध, तीव्र लामबंदी और समुद्री प्रभुत्व अभियानों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह अभ्यास, हालांकि नियमित है, लेकिन कथित तौर पर पाकिस्तान में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को किया बंद
पाकिस्तान ने हाल ही में पांच दिनों के भीतर दूसरा नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है - इस कदम को ख़ुफ़िया सूत्रों ने भारत के चल रहे त्रि-सेवा अभ्यास त्रिशूल 2025 से उपजे "घबराहट और एहतियात" का संकेत बताया है। 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रभावी नवीनतम NOTAM ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बड़े हिस्से, खासकर उसके दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों को बंद कर दिया है।
You may also like

India-Israel News: इजरायली पीएम नेतन्याहू के दूत दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर से मिले, भारत ने दोस्त के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

'पता है मेरे साथ क्या हुआ था...बदला..': बीजेपी नेता ने शशि थरूर को क्यों डराया

UPPSC Vacancy 2025: यूपी में नई सरकारी भर्तियों के आवेदन शुरू, ₹1.42 लाख तक सैलरी, जानें योग्यता

माफी मांगने पर भी नहीं मानी, कौन हैं पंजाब की महिला किसान मोहिंदर कौर? जिन्होंने कंगना पर किया मानहानि का केस

खाई में गिरी कार, महिला सहित दो की मौत, एक घायल




