'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार आ चुका है, जिसका इंतजार हर हफ्ते हर किसी को होता है। इस हफ्ते तो सलमान खान तान्या मित्तल की तारीफ करते दिखाई देने वाले हैं और वो मृदुल तिवारी की क्लास लगाएंगे। इसी के साथ सलमान खान घर में डबल एविक्शन की घोषणा करते भी नजर आ सकते हैं।
वीकेंड का वार पर सलमान खान मृदुल से पूछते हैं कि क्या वो गेम समझ गए हैं या नहीं। मृदुल कहते हैं अब उन्हें खेल समझ आ गया है। वो मालती से कहते हैं कि बात करने के बाद वो लोगों को पीठ दिखाकर भाग जाती हैं और बात नहीं करतीं। मालती को कहते हैं कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म में होना चाहिए। वो नीलम को भी चिढ़ाते हैं कि उनकी तान्या से दोस्ती टूट गई है।
तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवालफिर वो अशनूर, अभिषेक और फरहाना से बात करते हैं और अशनूर से पूछते हैं कि उन्हें फरहाना और अभिषेक के बात करने से क्या दिक्कत है। फिर सलमान तान्या और नीलम की दोस्ती पर आते हैं और उनसे पूछते हैं कि अगर तान्या की किसी और से बात हो रही है या फरहाना से हो रही है तो घरवालों को क्यों बुरा लग रहा है।
मृदुल को सलमान ने दिखाया आइनासलमान खान फिर बसीर और नेहल पर भी सवाल उठाते हैं और पूछते हैं कि उनकी दोस्ती का सच क्या है और उन्होंने तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवाल क्यों उठाया। फिर सलमान ने मृदुल से पूछा कि तान्या ने उनसे क्या कहा था। मृदुल ने जब बता दिया तो तान्या से पूछा कि वो वैसे ही मृदुल को बोलें जो उन्होंने तब कहा था। तान्या ने जब बताया फिर घरवालों से पूछा कि इनका इन्टेशन अभी क्या दिख रहा है और ये भी बताया कि मृदुल को वो समझा रही थीं लेकिन वो बात को गलत ले गए।
सलमान खान ने घरवालों के फैसले पर उठाया सवालइन सबके बाद सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि उन्होंने मृदुल को कैप्टन के लिए क्यों चुना। घरवालों ने अपने कारण दिए लेकिन सलमान ने कहा कि सभी मृदुल को आसान ऑप्शन समझते हैं इसलिए उन्हें कैप्टन बना दिया। घरवालों को समझाने के बाद वो चले गए उसके बाद सारे आपस में भिड़ गए। कुनिका और गौरव इसी बात पर बहस करने लगे।
होने वाली है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्रीसलमान खान घरवालों से ये भी कहते हैं कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। सलमान खान के जाने के बाद अभिषेक और अशनूर बातें करते हैं कि अगला वाइल्ड कार्ड कौन होगा। अभिषेक को डर है कि उनकी शायद एक्स वाइफ आ सकती है। लेकिन अशनूर उन्हें समझाती हैं। गौरव, प्रणित और मृदुल कहते हैं कि अभिषेक ने अब तक कुछ बताया नहीं है अपने पास्ट के बारे में।
वीकेंड का वार पर सलमान खान मृदुल से पूछते हैं कि क्या वो गेम समझ गए हैं या नहीं। मृदुल कहते हैं अब उन्हें खेल समझ आ गया है। वो मालती से कहते हैं कि बात करने के बाद वो लोगों को पीठ दिखाकर भाग जाती हैं और बात नहीं करतीं। मालती को कहते हैं कि उन्हें शाहरुख खान की फिल्म में होना चाहिए। वो नीलम को भी चिढ़ाते हैं कि उनकी तान्या से दोस्ती टूट गई है।
Malti ka attitude ban raha hai Salman ke sawaalon ka shikaar! 🧐
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/RMkZTtTVWD
तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवालफिर वो अशनूर, अभिषेक और फरहाना से बात करते हैं और अशनूर से पूछते हैं कि उन्हें फरहाना और अभिषेक के बात करने से क्या दिक्कत है। फिर सलमान तान्या और नीलम की दोस्ती पर आते हैं और उनसे पूछते हैं कि अगर तान्या की किसी और से बात हो रही है या फरहाना से हो रही है तो घरवालों को क्यों बुरा लग रहा है।
Farhana ko line na cross karne ki Salman ne di hidaayat! 👁️
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/hilK5zFpaG
मृदुल को सलमान ने दिखाया आइनासलमान खान फिर बसीर और नेहल पर भी सवाल उठाते हैं और पूछते हैं कि उनकी दोस्ती का सच क्या है और उन्होंने तान्या और नीलम की दोस्ती पर सवाल क्यों उठाया। फिर सलमान ने मृदुल से पूछा कि तान्या ने उनसे क्या कहा था। मृदुल ने जब बता दिया तो तान्या से पूछा कि वो वैसे ही मृदुल को बोलें जो उन्होंने तब कहा था। तान्या ने जब बताया फिर घरवालों से पूछा कि इनका इन्टेशन अभी क्या दिख रहा है और ये भी बताया कि मृदुल को वो समझा रही थीं लेकिन वो बात को गलत ले गए।
Salman ne diya Tanya ka saath aur uthaya Mridul ke game par sawaal 👀
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 25, 2025
Farhana ko line na cross karne ki Salman ne di hidaayat! 👁️
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/tkCiZB8Jk1
सलमान खान ने घरवालों के फैसले पर उठाया सवालइन सबके बाद सलमान खान ने घरवालों से पूछा कि उन्होंने मृदुल को कैप्टन के लिए क्यों चुना। घरवालों ने अपने कारण दिए लेकिन सलमान ने कहा कि सभी मृदुल को आसान ऑप्शन समझते हैं इसलिए उन्हें कैप्टन बना दिया। घरवालों को समझाने के बाद वो चले गए उसके बाद सारे आपस में भिड़ गए। कुनिका और गौरव इसी बात पर बहस करने लगे।
होने वाली है एक और वाइल्ड कार्ड एंट्रीसलमान खान घरवालों से ये भी कहते हैं कि घर में एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री होने वाली है। सलमान खान के जाने के बाद अभिषेक और अशनूर बातें करते हैं कि अगला वाइल्ड कार्ड कौन होगा। अभिषेक को डर है कि उनकी शायद एक्स वाइफ आ सकती है। लेकिन अशनूर उन्हें समझाती हैं। गौरव, प्रणित और मृदुल कहते हैं कि अभिषेक ने अब तक कुछ बताया नहीं है अपने पास्ट के बारे में।
You may also like

श्रीराम के आदर्श और चरित्र को जन-जन तक पहुंचायेंगी राम यात्राः उप मुख्यमंत्री शुक्ल

पुलिस ने बम्ह्नी गांव में 100 किलो अवैध जावा महुआ किया नष्ट

जेडआरयूसीसी-डीआरयूसीसी सदस्यों ने रेलवे जीएम से की मुलाकात

फ्रिज का कंप्रेसर फटने से फ्लैट में लगी आग से बेटी की माैत, वेंटिलेटर पर मां

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान, औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी




