रियलिटी शो 'लॉक अप' से चर्चा में आए मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा अब दोस्त नहीं हैं। हाल ही में एल्विश के पॉडकास्ट में 'काचा बादाम' गर्ल आई थीं, और यहां बताया कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। हालांकि इसमें सच्चाई नहीं थी। मुनव्वर ने एक्ट्रेस का झूठ दुनियावालों को बताया और फिर उन्हें ब्लॉक कर दिया। अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारूकी ने 'लॉक अप' से निकलने के बाद से ही एक-दूसरे से कन्नी काट ली थी। वह कभी एक-दूसरे के बारे में बात भी नहीं करते थे। मगर अब एल्विश यादव के पॉडकास्ट में अंजलि अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी बार किस व्यक्ति को ब्लॉक किया था। उन्होंने अपना फोन एल्विश को दिया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने आखिरी बार मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया था।
मुनव्वर फारूकी ने अंजलि को किया ब्लॉकमुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो शेयर कर पुष्टि की है कि उन्होंने भी अंजलि अरोड़ा को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम का वीडियो बनाकर दिखाया कि उनके फीड पर अंजलि अरोड़ा का वीडियो दिखाई दे रहा था। जब उन्होंने देखा तो वह हैरान रह गए। वीडियो में वह बोल रहे हैं, 'एक हफ्ते पहले मैं इंस्टाग्राम पर ऐसे ही घूम रहे थे तो अंजलि का पोस्ट दिखाई दी। मैं हैरान हो गया क्योंकि ये तो ब्लॉक ब्लॉक बोलते रहते हैं। ऐसी-ऐसी अफवाहें बातें। मैंने बोला ठीक है। अपन ही आसान कर देते हैं। खटाक करके अपन ब्लॉक कर दिया।' मुनव्वर फारूकी ने अंजलि को किया एक्सपोजमुनव्वर फारूकी को ब्लॉक करने की बात अंजलि अरोड़ा ने कई बार बताई है। उन्होंने हमेशा कहा है कि उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडियन को ब्लॉक कर दिया है। लेकिन अब खुद Bigg Boss 17 विनर ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। उन्हें एक्सपोज कर दिया। जिसके बाद लोग मुनव्वर की तारीफ कर रहे हैं।एल्विश यादव के पॉडकास्ट में अंजलि अरोड़ा से पूछा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आखिरी बार किसे ब्लॉक किया था। बताया कि उन्होंने आखिरी बार मुनव्वर फारुकी को ब्लॉक किया था।
— NBT Entertainment (@NBTEnt) April 18, 2025
मुनव्वर फारुकी ने एक वीडियो शेयर कर अंजलि अरोड़ा को एक्सपोज कर दिया #ElvishYadav #AnjaliArora #MunawarFaruqui pic.twitter.com/dcNgigZ12Z
You may also like
हमास के हत्यारों के आगे सरेंडर नहीं करेंगे... नेतन्याहू ने गाजा में जंग जारी रखने की खाई कसम, ईरान के परमाणु बम पर कही ये बात
Kesari Chapter 2 Box Office: दूसरे दिन अक्षय और माधवन की फिल्म ने लगाई छलांग', कमा डाले इतने करोड़ रुपये
मनोविकार ग्रस्त नेता का सत्ता में आना खतरनाक!
Fourth House of Horoscope : आपके भाग्य में भूमि, भवन, वाहन का सुख है या नहीं, जानें जन्मकुण्डली के इस भाव से
Success Story: 78 साल की दादी बनाती हैं बच्चों के लिए लंगोट और मोजे, आज विदेशों में फैला कारोबार