Next Story
Newszop

रूपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में वनराज शाह नहीं बनेंगे रोनित रॉय, एंट्री की खबरों पर खुद बोले- पूरी तरह से झूठ है

Send Push
फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' को लेकर खबर सामने आई थी कि इसमें वनराज शाह की वापसी हो रही है, लेकिन सुधांशु पांडे की जगह रोनित रॉय नजर आएंगे। सुधांशु ने 4 साल तक ये किरदार निभाने के बाद 2024 में बीच में ही शो छोड़ दिया था। खैर। रोनित ने अब इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।



'अनुपमा' में अपनी एंट्री पर रिएक्ट करते हुए रोनित रॉय ने 'टेलीचक्कर' से कहा, 'मैं अनुपमा नहीं कर रहा हूं। खबर पूरी तरह से झूठी है और मैं वनराज की भूमिका नहीं निभाऊंगा।'





कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि रोनित रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। वो नए 'मिस्टर शाह' हैं। ये खबर सुनकर रोनित के फैंस बेहद खुश थे, लेकिन फिलहाल उन्हें झटका लगा है।







'अनुपमा' की गिरती टीआरपी रेटिंग

रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि इस शो की टीआरपी रेटिंग घट रही है। ऐसे में मेकर्स पुराने किरदारों को वापस लाना चाह रहे हैं। इस लिस्ट में अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना भी शामिल हैं। कहा जा रहा था कि वो भी शो में फिर से कमबैक करेंगे।





लीप के बाद कई स्टार्स ने छोड़ा शो

साल 2020 से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे इस शो में लीप के बाद कई एक्टर्स ने इसे छोड़ दिया था। इस समय रुपाली का किरदार मुंबई में है और डांस स्किल की मदद से मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी जिंदगी को फिर से बनाने के लिए संघर्ष और कड़ी मेहनत कर रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now