Next Story
Newszop

रात को रोते हुए घर पहुंची युवती, हालत देख चौंक गए परिजन, साइन लैंग्वेज में बताई दरिंदगी की कहानी

Send Push
इंदौर: जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र से लापता मूक-बधिर युवती के साथ रेप हुआ है। पीड़िता को आरोपी बहला-फुसलाकर शहर से बाहर ले गए। फिर सुनसान इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन मकान में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसे पूरे दिन भूखा-प्यासा रखा और रात होने पर अकेला छोड़ दिया। किसी तरह वह युवती रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को साइन लैंग्वेज के जरिए अपनी आपबीती बताई।पीड़िता की उम्र 19 वर्ष है और वह बोलने और सुनने में असमर्थ है। शुक्रवार सुबह से वह रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। युवती अपने किसी रिश्तेदार के घर रह रही थी। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार थक-हार कर उन्होंने एमआईजी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। साइन लैंग्वेज से बताई पूरी घटनारात करीब 8 से 9 बजे के बीच युवती किसी तरह घर पहुंची। वह घबराई हुई थी, उसका रो-रोकर बुरा हाल था। शुरुआत में वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद उसने साइन लैंग्वेज के माध्यम से परिजनों को पूरी घटना बताई। अगले दिन शनिवार को उसकी चाची उसे लेकर थाने पहुंचीं और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। सूनसान मकान में किया रेपपुलिस ने मूक-बधिर सहायता केंद्र से विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित और मोनिका पुरोहित की मदद ली। उनकी सहायता से युवती ने इशारों में बताया कि सोनू राठौर नाम का एक युवक, जो पहले से उसका जानकार था, उसे गोम्मटगिरि इलाके में स्थित एक सुनसान और अधूरे मकान में ले गया। वहां उसने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया और पूरे दिन उसे बंधक बनाए रखा। आरोपी को पुलिस ने दबोचापुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनू एक मजदूर है और पास की ही कॉलोनी में काम करता है। थाने में जब पीड़िता का सामना आरोपी से हुआ तो उसने उसे धमकाया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद वह टूट गया और रोने लगा। पुलिस ने क्या कहा?एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि युवती के बयान संकेतक की मदद से दर्ज किए गए हैं और आगे कोर्ट में भी उसके बयान कराए जाएंगे। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
Loving Newspoint? Download the app now