Next Story
Newszop

ऋषभ पंत ने ये क्या कर दिया, अपने फैसले पर अब माथा पीट रहे होंगे संजीव गोयनका!

Send Push
धर्मशाला: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत 18वें सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पंत 17 गेंद में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया उसे देखकर टीम के मालिक संजीव गोयनका का चेहरा उतर गया। धर्मशाला में खेले गए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टॉप ऑर्डर के बिखरने के बाद टीम मुश्किल में थी।ऐसे में ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह पारी को संभालने का काम करें। हालांकि, टारगेट बड़ा होने के कारण लखनऊ पर लगातार दबाव बढ़ रहा था। ऐसे में कप्तान पंत ने खुद से रन बनाने का जिम्मा उठाया, लेकिन इस कोशिश में वह अपना विकेट गंवा बैठे। पंत के आउट होने के साथ पंजाब किंग्स की टीम लखनऊ पर हावी हावी हो गई। पंजाब किंग्स ने बनाए मैच में 236 रनलखनऊ के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। बैटिंग में पंजाब की शुरुआत भी खराब रही। प्रियांश आर्य पहले ही ओवर में आउट हो गए थे, लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने जोश इंग्लिस के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। जोस इंग्लिस ने पंजाब के लिए 14 गेंद में 30 रनों की पारी खेली। अपनी इस छोटी सी पारी में उन्होंने चार छक्के और एक चौका भी लगाया। इंग्लिस के विकेट के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी अपने हाथ खोले। अय्यर 25 गेंद में 45 रनों की तूफानी खेल कर आउट हुए। वहीं प्रभसिमरन सिंह नवर्स नाइंटी का शिकार हुए। प्रभसिमरन ने 48 गेंद में 7 छक्के और 6 चौके की मदद से 91 रन कूटे। इसके अलावा अंत में शशांक सिंह ने 15 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया जबकि नेहल वढ़ेरा ने 16 और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए।
Loving Newspoint? Download the app now