श्रीनगर: भारत की ओर से सिंधु जल समझौता निलंबित किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। आम यह है कि पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का लगातार पांचवीं रात उल्लंघन किया। इस उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टरों में छोटे हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। लगातार पांचवीं रात सीजफायर तोड़ाएक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह लगातार पांचवीं रात थी जब पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 28 और 29 अप्रैल की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के पार कुपवाड़ा और बारामूला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में भी बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने इस उकसावे का सधा हुआ और प्रभावी तरीके से जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। इसके बाद में उसने उल्लंघन का दायरा बढ़ाते हुए पुंछ सेक्टर और फिर अखनूर सेक्टर को भी निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथदरअसल 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में टूरिस्टों पर हमला किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद का सबसे बड़ा हमला था। द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) नामक एक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) एक सहयोगी संगठन है। लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान में स्थित है और उस पर प्रतिबंध लगा हुआ है। क्यों बौखलाया है पाकिस्तान?दरअसल आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते (IWT) को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ पासपोर्ट को भी कम कर दिया। IWT एक समझौता है जो भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के संकट को लेकर है। भारत के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। IWT को निलंबित करने के जवाब में पाकिस्तान ने गुरुवार को शिमला समझौते को निलंबित कर दिया। पाकिस्तान ने भारत के साथ अन्य समझौते को भी रोक दिया है। शिमला समझौता 1972 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। भारत-पाक में व्यापार भी बंदपाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार भी बंद कर दिया है। उन्होंने अपने भारतीय हवाई क्षेत्र के लिए भारतीय उड़ानों को भी बंद कर दिया है। पाकिस्तान ने कहा है कि अगर भारत IWT के तहत उससे मिलने वाले पानी को लॉन्च करता है, तो उसे युद्ध माना जाएगा। वहीं LoC पर लगातार हो रही हथियारों से लैस सरहद पर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए हैं। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों ने स्थिति और भी गंभीर बना दी है।
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात