इसी बीच, तेज बारिश में ऑफिस जा रहे एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शख्स बरसात में भीगते हुए बाइक चलाकर ऑफिस जाता नजर आता है और मजाकिया अंदाज में ऑफिस के टॉक्सिक वर्क कल्चर पर तंज कसता है।
'कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए'
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार शख्स बारिश में पूरी तरह भीग चुका होता है। वह वीडियो बनाते हुए कहता है, 'बारिश हो या कुछ भी, कंपनी वालों को बस सेल्स से मतलब है। सेल्स पूरा होना चाहिए, चाहे एम्प्लाई पानी में भीगते-डूबते ही क्यों न जाए।'
वीडियो में वह हंसते हुए कहता नजर आता है, 'मैं भीग नहीं रहा, मैं तो वॉटरप्रूफ हूं। कुछ भी हो जाए, कंपनी का टार्गेट पूरा होना चाहिए। जान जाए, पर टार्गेट न जाए।' वह कंपनी पर तंज कसते हुए कहता है कि कंपनी को किसी के भीगने या किसी की दिक्कत से कोई मतलब नहीं है, उन्हें बस अपने सेल्स पूरे होने से मतलब है।
देखें वायरल वीडियोइस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arghadas768 नाम के यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर टॉक्सिक वर्क कल्चर की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
'टारगेट पूरा हुआ या नहीं?'
एक यूजर ने कमेंट किया, 'हर जगह हालत एक जैसी है, टॉक्सिक वर्क कल्चर।' दूसरे ने लिखा, 'बिल्कुल सही कहा भाई, बारिश में भी बाहर जाना पड़ता है।' वहीं एक और ने मजाक में लिखा, 'भाई, बारिश में टारगेट पूरा हुआ या नहीं?'
You may also like
यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का परिणाम जारी, जानें कैसे करें चेक
आंगनबाड़ी के बच्चों के यूनिफॉर्म सिलेंगी जीविका दीदियां, सिलाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
रुपौली में तेजी से फैला बाढ़ का पानी, कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूटा
जेनरेटर में गमछा फंसने से युवक की मौत
संभावित बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, तटबंधों की नियमित निगरानी का निर्देश