Next Story
Newszop

क्या 25 मई से आपको मिलेगा 3 महीने का राशन या लिस्ट से कट गया नाम? तुरंत ऐसे चेक करें

Send Push
देशभर की तरह यूपी में भी सरकार तीन महीने का एडवांस राशन देने जा रही है। आगामी मानसून में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। यूपी में पहले एडवांस राशन 21 मई से मिलना था, लेकिन बाद में इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के मुताबिक मई का राशन सिर्फ आज यानी 20 मई तक ही मिलेगा। इसके बाद जून, जुलाई और अगस्त के राशन वितरण की तैयारी शुरू होगी। 25 मई से एडवांस राशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि सरकार फर्जी तरीके से राशन लेने वालों पर लगाम कसने में लग गई है। हाल ही में पाया गया कि गाजीपुर में मृत लोगों के नाम का भी राशन लिया जा रहा था। जिलापूर्ति कार्यालय की वेरिफिकेशन में 15,000 से जयादा नाम ऐसे पाए गए, जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। लेकिन कागजों पर जिंदा हैं और उनके नाम का राशन लिया जा रहा है। ई-केवाईसी नहीं किया तो नाम कटना तय फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ही सरकार ने राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रकिया को जरूरी किया था। राज्य में अधिकतर लाभार्थियों की ई-केवाईसी हो चुकी है। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो लिस्ट से नाम कटना तय ही समझिए। हालांकि 31 मार्च तक ई-केवाईसी कराया जा सकता है। यह काम बहुत ही आसानी से मोबाइल से हो जाएगा। ऐसे चेक करें पात्रता सूची आपका नाम राशन कार्ड की पात्रता सूची में है या नहीं, इसका पता आप ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर लिस्ट में आपका नाम है तो आप तीन महीने का एडवांस राशन लेने के हकदार हैं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है और आप पात्रता की शर्तों को पूरा करते हैं तो तुरंत विभाग के ऑफिस जाकर करेक्शन करवा लें। STEP-1
  • सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं
  • होम पेज पर 'राशन कार्ड की पात्रता सूची' का विकल्प दिखेगा
  • इस पर क्लिक करते ही सभी जिलों के राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी
STEP-2
  • जिस जिले की सूची आप चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कीजिए
  • मान लीजिए आप आगरा जिले से हैं तो आगरा पर क्लिक करें
  • अब टाउन के नाम की लिस्ट खुल जाएगी, अपना टाउन चुनें
  • अब इस टाउन के दुकानदारों की लिस्ट खुल जाएगी
  • आपके राशन कार्ड में जिस दुकानदार का नाम है, उसके सामने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करें
  • आपके सामने सभी लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी
  • अगर इसमें आपका नाम है तो आपको राशन मिलेगा
  • इस लिस्ट में यह भी लिखा होगा कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं
तुरंत कटवा लें मृत व्यक्ति का नाम अगर राशन कार्ड की लिस्ट में आपके नाम से किसी ऐसे शख्स का नाम है, जो अब आपके साथ नहीं है या मृत्यु हो गई है, तो तुरंत उसका नाम राशन कार्ड से कटवा लें। प्रशासन की सख्ती को देखते हुए यह छोटा साल लालच आपको भारी पड़ सकता है। अगर कोई किसी मृतक व्यक्ति के नाम का राशन ले रहा है तो उससे मृत्यु की तारीख से लेकर मौजूदा तारीख पूरी वसूली की जा सकती है।
Loving Newspoint? Download the app now