एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस वक्त लाइमलाइट बटोर रही हैं। वह बीते दिनों तलाक की खबरों के कारण सुर्खियों में थीं। हालांकि कपल ने अफवाहों पर फुलस्टॉप लगाया था और बताया था कि वह साथ हैं और हमेशा रहेंगे। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनीता ने एक्टर के 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ कथित अफेयर के बारे में खुलकर बात की है, जिसके कारण उनके अलग होने की नौबत आ गई थी।
सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सभी महिलाओं को कमाने और पतियों पर डिपेंड न होने की सलाह दी है। उन्होने बताया, 'मुझे वाकई अच्छा लग रहा है कि व्लॉगिंग के चार महीने के अंदर ही मुझे यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया। एक महिला को अपने दम पर खड़ा होना चाहिए। अपना खुद का पैसा कमाने की खुशी ही अलग होती है। आपका पति पैसा देता है, लेकिन वह 10 बार मांगने के बाद एक बार देगा। आपकी अपनी कमाई आपकी अपनी है।'
सुनीता ने गोविंदा से मांगा बड़ा घर
सुनीता ने बताया कि वह गोविंदा से एक बड़ा घर मांगना चाहती हैं। वह अभी बेटे यश और बेटी टीना के साथ 4 बेडरूम वाले घर में रह रही हैं। एक्टर उनके साथ नहीं रहते हैं, 'ये घर हमारे लिए छोटा है। और मैं इस पॉडकास्ट के जरिए कहना चाहती हूं कि चीची मुझे 5BHK खरीदकर दो। वरना देख लेना तुम्हारे साथ क्या होता है।'
मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का नाम जुड़ने पर सुनीता
इसके अलावा, सुनीता ने गोविंदा के अफेयर्स की खबरों पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने बताया, ' मैंने कई बार मीडिया में कहा है कि मैंने भी ऐसा सुना है। लेकिन जब तक मैं उन्हें अपनी आंखों से देख नहीं लेती या रंगे हाथों पकड़ नहीं लेती, मैं कुछ भी नहीं कर सकती। मैंने सुना है कि कोई एक मराठी एक्ट्रेस हैं। लेकिन अभी ये सब करने की उम्र नहीं है। गोविंदा को अपनी बेटी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन, मैंने भी अफवाहें सुनी हैं। और हजार बार बोला है कि जब तक मैं मुंह न खोलूं, आप लोग किसी चीज पर जाओ नहीं। और मैंने मीडिया को ये भी बोला है कि जब बोलूंगी, सच बोलूंगी। झूठ बोलती नहीं। और मैं बेधड़क बोलूंगी। मैं छिपाऊंगी नहीं। भले मेरा पति है। मीडिया को इन्वाइट करके बताऊंगी और पूछूंगी कि ये सही है या नहीं। गोविंदा के फैंस से भी पूछूंगी अगर गोविंदा ने ऐसा किया है तो क्या लगता है कि ये सही है या नहीं। बस टाइम निकलने से पहले इंसान को बुद्धि आ जाए।'
सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में सभी महिलाओं को कमाने और पतियों पर डिपेंड न होने की सलाह दी है। उन्होने बताया, 'मुझे वाकई अच्छा लग रहा है कि व्लॉगिंग के चार महीने के अंदर ही मुझे यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया। एक महिला को अपने दम पर खड़ा होना चाहिए। अपना खुद का पैसा कमाने की खुशी ही अलग होती है। आपका पति पैसा देता है, लेकिन वह 10 बार मांगने के बाद एक बार देगा। आपकी अपनी कमाई आपकी अपनी है।'
सुनीता ने गोविंदा से मांगा बड़ा घर
सुनीता ने बताया कि वह गोविंदा से एक बड़ा घर मांगना चाहती हैं। वह अभी बेटे यश और बेटी टीना के साथ 4 बेडरूम वाले घर में रह रही हैं। एक्टर उनके साथ नहीं रहते हैं, 'ये घर हमारे लिए छोटा है। और मैं इस पॉडकास्ट के जरिए कहना चाहती हूं कि चीची मुझे 5BHK खरीदकर दो। वरना देख लेना तुम्हारे साथ क्या होता है।'
मराठी एक्ट्रेस के साथ गोविंदा का नाम जुड़ने पर सुनीता
इसके अलावा, सुनीता ने गोविंदा के अफेयर्स की खबरों पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने बताया, ' मैंने कई बार मीडिया में कहा है कि मैंने भी ऐसा सुना है। लेकिन जब तक मैं उन्हें अपनी आंखों से देख नहीं लेती या रंगे हाथों पकड़ नहीं लेती, मैं कुछ भी नहीं कर सकती। मैंने सुना है कि कोई एक मराठी एक्ट्रेस हैं। लेकिन अभी ये सब करने की उम्र नहीं है। गोविंदा को अपनी बेटी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन, मैंने भी अफवाहें सुनी हैं। और हजार बार बोला है कि जब तक मैं मुंह न खोलूं, आप लोग किसी चीज पर जाओ नहीं। और मैंने मीडिया को ये भी बोला है कि जब बोलूंगी, सच बोलूंगी। झूठ बोलती नहीं। और मैं बेधड़क बोलूंगी। मैं छिपाऊंगी नहीं। भले मेरा पति है। मीडिया को इन्वाइट करके बताऊंगी और पूछूंगी कि ये सही है या नहीं। गोविंदा के फैंस से भी पूछूंगी अगर गोविंदा ने ऐसा किया है तो क्या लगता है कि ये सही है या नहीं। बस टाइम निकलने से पहले इंसान को बुद्धि आ जाए।'
You may also like

15 घंटे के अंदर दोबारा ऑक्सीजन लाइन में धमाका, नोएडा के अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, भवन सील

तारों के नीचे से आने वालों की खैर नहीं! हिमंत बिस्वा सरमा ने ललकारा, 'जब तक मैं CM, अवैध मियां चैन से नहीं रह पाएंगे'

किसानों के लिए बड़ी खबर! PM किसान की 21वीं किस्त की तारीख पक्की, इन राज्यों में पहुंचा पैसा!

भाजपा सरकार आपदा को अवसर बनाकर जनता की कमर तोड़ रही है : 'आप'

राहुल गांधी-प्रियंका पर 'डायरेक्ट अटैक' से क्या थरूर ने बीजेपी को दे दिया बड़ा हथियार, बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस को जोर का झटका




