अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 22 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने से गर्मी बढ़ गई है। फिलहाल, दिन के समय में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है। आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। फिलहाल 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है।
इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इसी तरह हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 27℃, गाजीपुर में 28℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, बस्ती में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की भी संभावना है। 24 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं है, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इसी तरह हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 27℃, गाजीपुर में 28℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, बस्ती में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की भी संभावना है। 24 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं है, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
कभी लबालब भरकर टूट गई थी बांध की दीवार! अब बूंद-बूंद को तरस रहे किसान,सरकार के इस फैसले से जगी उम्मीद
Jokes: दिल्ली का ग्राहक : ऊँचा सुनने की मशीन कितने की है? पंजाबी दुकानदार : 20 रूपए से 20 हजार रूपए तक, दिल्ली का ग्राहक : 20 रूपए वाली दिखाओ, पंजाबी दुकानदार : ये लीजिए... पढ़ें आगे..
4000 करोड़ी 'रामायण' में हनुमान बन Sunny Deol ने तोड़ा ये रिकॉर्ड, जो 38 साल पहले भी नहीं हुआ था
आगरा के ताजमहल में युवकों ने फहराया भगवा झंडा, किया शिव चालीसा का पाठ, जानें क्या है पूरा मामला?
अगर आप भी खरीदने जा रहे है नया घर, तो आज ही निपटा लें आधार पैन से जुड़ा ये जरूरी काम