नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी 11 हजार करोड़ की लागत से तैयार दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन एक्सप्रेसवे के शुरू हो जाने से दिल्ली व आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी काफी बेहतर हो जाएगी, साथ ही लोगों को ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगा।
पीएम मोदी द्वारा कल दिल्ली खंड के द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का लोकार्पण किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं को राजधानी के यातायात को कम करने और आसपास के एरिया की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
कितनी है द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत?
द्वारका एक्सप्रेस का दिल्ली सेक्शन करीब 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह सेक्शन यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को जोड़ेगा।
कितनी है अर्बन एक्सटेंशन रोड-II की लागत?
वहीं दूसरी परियोजना अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली चार मार्गीय संपर्क सड़कों से इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके निर्माण में 5,580 करोड़ की लागत आई है। इस परियोजना के शुरू होने से दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही मुकर्बा चौक, धौला कुआं और एनएच-9 जैसे व्यस्त मार्गों पर जाम से भी निजात मिलेगी।
इन दोनों परियोजनाओं के शुरू हो जाने से न केवल दिल्ली-एनसीआर के लोगों का समय बचेगा बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या में भी कमी आएगी।
पीएम मोदी द्वारा कल दिल्ली खंड के द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का लोकार्पण किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं को राजधानी के यातायात को कम करने और आसपास के एरिया की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
कितनी है द्वारका एक्सप्रेसवे की लागत?
द्वारका एक्सप्रेस का दिल्ली सेक्शन करीब 10.1 किलोमीटर लंबा है, जिसे 5,360 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह सेक्शन यशोभूमि, डीएमआरसी ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, निर्माणाधीन बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को जोड़ेगा।
Tomorrow, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate two major National Highway projects worth a combined cost of nearly Rs 11,000 crore.
— ANI (@ANI) August 16, 2025
The projects — the Delhi section of the Dwarka Expressway and the Urban Extension Road-II (UER-II) — have been developed under the… pic.twitter.com/w8zJ5VQ5rU
कितनी है अर्बन एक्सटेंशन रोड-II की लागत?
वहीं दूसरी परियोजना अर्बन एक्सटेंशन रोड-II का दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाली चार मार्गीय संपर्क सड़कों से इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके निर्माण में 5,580 करोड़ की लागत आई है। इस परियोजना के शुरू होने से दिल्ली की इनर और आउटर रिंग रोड पर यातायात का दबाव काफी कम हो जाएगा। साथ ही मुकर्बा चौक, धौला कुआं और एनएच-9 जैसे व्यस्त मार्गों पर जाम से भी निजात मिलेगी।
इन दोनों परियोजनाओं के शुरू हो जाने से न केवल दिल्ली-एनसीआर के लोगों का समय बचेगा बल्कि प्रदूषण और ट्रैफिक की समस्या में भी कमी आएगी।
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?