मुंबई: इस साल सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश थोड़ा कम (नौ फीसदी) हुआ है। एक महीने पहले मतलब कि अगस्त 2025 में भी इसमें 22% की गिरावट आई थी। बीते सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 30,422 करोड़ रुपये का निवेश आया। यह अगस्त के 33,430 करोड़ रुपये के निवेश से 9% कम है। हालांकि इस महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में तो नेट इनफ्लो पॉजिटिव रहा, लेकिन डेट म्यूचुअल फंड में हुई भारी निकासी के चलते कुल मिला कर निवेश निगेटिव हो गया।
मिड-कैप में निवेशकों की दिलचस्पी
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने के दौरान कुल 11 तरह के इक्विटी फंड में से ज्यादातर में लोगों ने पैसा लगाया। लेकिन डिविडेंड यील्ड (dividend yield) और ईएलएसएस (ELSS) फंड में पैसा नहीं आया, बल्कि वहां से पैसा निकला। सबसे ज्यादा निवेशकों ने मिड-कैप फंड में दिलचस्पी दिखाई। सितंबर में मिड-कैप फंड में सबसे ज्यादा 5,085 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद स्मॉलकैप फंड में 4,362 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। सेक्टोरल (sectoral) और थीमैटिक (thematic) फंड में सबसे कम 1,220 करोड़ रुपये का निवेश आया। ईएलएसएस (ELSS) फंड से 307 करोड़ रुपये और डिविडेंड यील्ड (dividend yield) फंड से 167 करोड़ रुपये बाहर निकले।
इन फंड्स में बढ़ा निवेश
महीने-दर-महीने के हिसाब से देखें तो मल्टीकैप (multicap) फंड, लार्ज एंड मिडकैप (large & midcap) फंड, वैल्यू/कॉन्ट्रा (value/contra) फंड और फोकस्ड (focused) फंड में निवेश बढ़ा है। मल्टीकैप फंड में निवेश 11% बढ़ा, जबकि लार्ज एंड मिडकैप फंड में 14% की बढ़ोतरी हुई। वैल्यू/कॉन्ट्रा (value/contra) फंड में निवेश 85% और फोकस्ड (focused) फंड में 22% बढ़ा।
इन फंड्स में घटा निवेश
बीते सितंबर में सेक्टोरल (sectoral) और थीमैटिक (thematic) फंड में निवेश 69% घट गया। डेट म्यूचुअल फंड (debt mutual funds) से सितंबर में कुल 1.01 लाख करोड़ रुपये बाहर निकले। अगस्त में यह आंकड़ा 7,979 करोड़ रुपये रहा था। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (hybrid mutual funds) में सितंबर में निवेश 39% घटकर 9,397 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त में यह 15,293 करोड़ रुपये था। छह तरह के हाइब्रिड फंड में से कंजर्वेटिव हाइब्रिड (conservative hybrid) फंड और आर्बिट्राज (arbitrage) फंड से पैसा निकला।
लोकप्रिय स्कीम कौन
मल्टी एसेट एलोकेशन (Multi Asset Allocation) फंड में सबसे ज्यादा 4,982 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद एग्रेसिव हाइब्रिड (aggressive hybrid) फंड में 2,013 करोड़ रुपये आए। मल्टी एसेट एलोकेशन (Multi Asset Allocation) फंड में अगस्त के 3,527 करोड़ रुपये की तुलना में सितंबर में 41% ज्यादा निवेश हुआ। अन्य स्कीमों, जैसे इंडेक्स फंड (index funds) और ईटीएफ (ETFs) में सितंबर में निवेश 67% बढ़कर 19,056 करोड़ रुपये हो गया। अगस्त में यह 11,436 करोड़ रुपये था। गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में सबसे ज्यादा 8,363 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद अन्य ईटीएफ (other ETFs) में 8,150 करोड़ रुपये आए। इंडेक्स फंड (index funds) और विदेशी फंडों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (fund of funds - FoFs) में क्रमशः 1,580 करोड़ रुपये और 961 करोड़ रुपये का निवेश आया। महीने-दर-महीने के हिसाब से देखें तो गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में सबसे ज्यादा 282% की बढ़ोतरी हुई, जो अगस्त में 2,189 करोड़ रुपये था। विदेशी फंडों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (FoFs), अन्य ईटीएफ (other ETFs) और इंडेक्स फंड (index funds) में क्रमशः 92%, 13% और 5% की बढ़ोतरी हुई। ओपन-एंडेड फंड (Open-ended funds) से सितंबर में 42,815 करोड़ रुपये बाहर निकले, जबकि अगस्त में 52,501 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 75 लाख करोड़ के पार
कुल म्यूचुअल फंड की संपत्ति (AUM) सितंबर में थोड़ी बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो अगस्त में 74.93 लाख करोड़ रुपये थी। यह 0.57% की बढ़ोतरी है। इस महीने कुल नौ ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च हुईं, जिनसे कुल 1,959 करोड़ रुपये जुटाए गए। इनमें से इंडेक्स फंड (index funds) ने 886 करोड़ रुपये जुटाए।
मिड-कैप में निवेशकों की दिलचस्पी
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के महीने के दौरान कुल 11 तरह के इक्विटी फंड में से ज्यादातर में लोगों ने पैसा लगाया। लेकिन डिविडेंड यील्ड (dividend yield) और ईएलएसएस (ELSS) फंड में पैसा नहीं आया, बल्कि वहां से पैसा निकला। सबसे ज्यादा निवेशकों ने मिड-कैप फंड में दिलचस्पी दिखाई। सितंबर में मिड-कैप फंड में सबसे ज्यादा 5,085 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद स्मॉलकैप फंड में 4,362 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। सेक्टोरल (sectoral) और थीमैटिक (thematic) फंड में सबसे कम 1,220 करोड़ रुपये का निवेश आया। ईएलएसएस (ELSS) फंड से 307 करोड़ रुपये और डिविडेंड यील्ड (dividend yield) फंड से 167 करोड़ रुपये बाहर निकले।
इन फंड्स में बढ़ा निवेश
महीने-दर-महीने के हिसाब से देखें तो मल्टीकैप (multicap) फंड, लार्ज एंड मिडकैप (large & midcap) फंड, वैल्यू/कॉन्ट्रा (value/contra) फंड और फोकस्ड (focused) फंड में निवेश बढ़ा है। मल्टीकैप फंड में निवेश 11% बढ़ा, जबकि लार्ज एंड मिडकैप फंड में 14% की बढ़ोतरी हुई। वैल्यू/कॉन्ट्रा (value/contra) फंड में निवेश 85% और फोकस्ड (focused) फंड में 22% बढ़ा।
इन फंड्स में घटा निवेश
बीते सितंबर में सेक्टोरल (sectoral) और थीमैटिक (thematic) फंड में निवेश 69% घट गया। डेट म्यूचुअल फंड (debt mutual funds) से सितंबर में कुल 1.01 लाख करोड़ रुपये बाहर निकले। अगस्त में यह आंकड़ा 7,979 करोड़ रुपये रहा था। हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (hybrid mutual funds) में सितंबर में निवेश 39% घटकर 9,397 करोड़ रुपये रह गया। अगस्त में यह 15,293 करोड़ रुपये था। छह तरह के हाइब्रिड फंड में से कंजर्वेटिव हाइब्रिड (conservative hybrid) फंड और आर्बिट्राज (arbitrage) फंड से पैसा निकला।
लोकप्रिय स्कीम कौन
मल्टी एसेट एलोकेशन (Multi Asset Allocation) फंड में सबसे ज्यादा 4,982 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद एग्रेसिव हाइब्रिड (aggressive hybrid) फंड में 2,013 करोड़ रुपये आए। मल्टी एसेट एलोकेशन (Multi Asset Allocation) फंड में अगस्त के 3,527 करोड़ रुपये की तुलना में सितंबर में 41% ज्यादा निवेश हुआ। अन्य स्कीमों, जैसे इंडेक्स फंड (index funds) और ईटीएफ (ETFs) में सितंबर में निवेश 67% बढ़कर 19,056 करोड़ रुपये हो गया। अगस्त में यह 11,436 करोड़ रुपये था। गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में सबसे ज्यादा 8,363 करोड़ रुपये का निवेश आया। इसके बाद अन्य ईटीएफ (other ETFs) में 8,150 करोड़ रुपये आए। इंडेक्स फंड (index funds) और विदेशी फंडों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (fund of funds - FoFs) में क्रमशः 1,580 करोड़ रुपये और 961 करोड़ रुपये का निवेश आया। महीने-दर-महीने के हिसाब से देखें तो गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs) में सबसे ज्यादा 282% की बढ़ोतरी हुई, जो अगस्त में 2,189 करोड़ रुपये था। विदेशी फंडों में निवेश करने वाले फंड ऑफ फंड्स (FoFs), अन्य ईटीएफ (other ETFs) और इंडेक्स फंड (index funds) में क्रमशः 92%, 13% और 5% की बढ़ोतरी हुई। ओपन-एंडेड फंड (Open-ended funds) से सितंबर में 42,815 करोड़ रुपये बाहर निकले, जबकि अगस्त में 52,501 करोड़ रुपये का निवेश आया था।
म्यूचुअल फंड्स का एयूएम 75 लाख करोड़ के पार
कुल म्यूचुअल फंड की संपत्ति (AUM) सितंबर में थोड़ी बढ़कर 75.35 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो अगस्त में 74.93 लाख करोड़ रुपये थी। यह 0.57% की बढ़ोतरी है। इस महीने कुल नौ ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च हुईं, जिनसे कुल 1,959 करोड़ रुपये जुटाए गए। इनमें से इंडेक्स फंड (index funds) ने 886 करोड़ रुपये जुटाए।
You may also like
शतक मारो फिर मिलेगा! जूते के लिए सचिन को करना पड़ा था ये काम, मास्टर-ब्लास्टर ने शेयर की संघर्ष की कहानी
स्पाइना बिफिडा रोगी को आत्मनिर्भर बनाने वाली अनोखी सर्जरी
138वां कैंटन मेला 15 अक्टूबर से 4 नवंबर तक क्वांगचो में आयोजित होगा
उज्जैन: भूत-प्रेत का साया बताकर महिला से बर्बरता, 8 आरोपी गिरफ्तार
गाजा में हमारे सैनिकों की तैनाती नहीं होगी: शीर्ष अमेरिकी कमांडर एडमिरल कूपर