मलयालम सुपरस्टार ममूटी को 55वें केरल राज्य फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया है। लेकिन आज तक उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। इस पर जूरी अध्यक्ष और एक्टर प्रकाश राज ने सोमवार, 3 नवंबर को मीडिया से बात करते हुए इस पर रिएक्ट किया है और इशारों-इशारों में विवेक अग्नहोत्री की फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर सरकार पर निशाना साधा है।
प्रकाश राज ने कहा, 'मुझे ये कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ कॉम्प्रोमाइज किया जाता है। मुझे केरल के जूरी अध्यक्ष होने पर बहुत खुशी है क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया था तो यही कहा था कि हमें एक आउटसाइडर चाहिए जो अनुभवी हो। और हम उसमें कोई भी दखल नहीं देंगे और आपको अपना फैसला लेने देंगे।'
प्रकाश राज ने विवेक अग्नहोत्री की फिल्म पर तंज कसा
प्रकाश राज ने आगे कहा, 'लेकिन ऐसा नेशनल अवॉर्ड्स में नहीं हो रहा है और हम ऐसा देख भी रहे हैं। जब फाइल्स और पाइल्स को ढेरों अवॉर्ड मिल रहे है। जब इस तरह की जूरी और इस तरह की नेशनल गवर्मेंट... वो ममूटी को डिजर्व नहीं करते।' यहां एक्टर ने 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र किया है, और सरकार को कोसा है क्योंकि उस मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था।
ममूटी को सात बार मिला अवॉर्ड
ममूटी पहले बेस्ट एक्टर कैटगरी में तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। हालांकि फैंस को ऐसा लगता है कि उनके अभिनय को नजरअंदाज किया गया है। वैसे 'ब्रमयुगम' के लिए उनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के तहत दिया गया है और इस कैटगरी में उनका ये सातवां खिताब है
प्रकाश राज ने कहा, 'मुझे ये कहने में कोई आपत्ति नहीं है कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के साथ कॉम्प्रोमाइज किया जाता है। मुझे केरल के जूरी अध्यक्ष होने पर बहुत खुशी है क्योंकि जब उन्होंने मुझे बुलाया था तो यही कहा था कि हमें एक आउटसाइडर चाहिए जो अनुभवी हो। और हम उसमें कोई भी दखल नहीं देंगे और आपको अपना फैसला लेने देंगे।'
प्रकाश राज ने विवेक अग्नहोत्री की फिल्म पर तंज कसा
प्रकाश राज ने आगे कहा, 'लेकिन ऐसा नेशनल अवॉर्ड्स में नहीं हो रहा है और हम ऐसा देख भी रहे हैं। जब फाइल्स और पाइल्स को ढेरों अवॉर्ड मिल रहे है। जब इस तरह की जूरी और इस तरह की नेशनल गवर्मेंट... वो ममूटी को डिजर्व नहीं करते।' यहां एक्टर ने 'द कश्मीर फाइल्स' का जिक्र किया है, और सरकार को कोसा है क्योंकि उस मूवी को बेस्ट फीचर फिल्म और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था।
ममूटी को सात बार मिला अवॉर्ड
ममूटी पहले बेस्ट एक्टर कैटगरी में तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं। हालांकि फैंस को ऐसा लगता है कि उनके अभिनय को नजरअंदाज किया गया है। वैसे 'ब्रमयुगम' के लिए उनको बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स के तहत दिया गया है और इस कैटगरी में उनका ये सातवां खिताब है
You may also like

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण

कांग्रेस के आदिवासी सलाहकार परिषद की सूची में रामेश्वसर और सुखदेव सहित कई नेताओं के नाम शामिल




