इब्राहिम अली खान को हाल ही में आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के दौरान 'सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच' के दौरान देखा गया। इस बार, उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी थीं। दोनों मैच देखने के बाद एकसाथ स्टेडियम से बाहर निकलते दिखे।याद दिला दें कि हाल ही में इब्राहिम ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की खबरों से इनकार किया था और अब राशा के साथ उनका इस तरह से पब्लिकली दिखना एक बार फिर डेटिंग से जुड़ी अफवाहों का बाजार गर्म कर रहा है। मैच के बाद इब्राहिम और राशा को एक साथ देखा गयाआईपीएल मैच 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में रोमांचक क्रिकेट मैच के साथ बॉलीवुड ग्लैमर का भी तड़का नजर आया। वहीं मैच के बाद इब्राहिम और राशा को एक साथ देखा गया। उनके साथ वीर पहाड़िया भी मैच देखने पहुंचे थे। वीआईपी स्टैंड से खेल का लुत्फ़ उठाते नज़र आएइब्राहिम और राशा वीआईपी स्टैंड से खेल का लुत्फ़ उठाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और रवीना टंडन की बेटी राशा को वीर पहारिया के साथ स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा गया है। रिश्ते को लेकर अटकलों को हवा दे दीराशा ने अपनी कार में बैठने से पहले पपाराज़ी को हाथ हिलाया, जबकि इब्राहिम कैमरे और लोगों की नज़रों से बचने की कोशिश करते दिखे। वे लगभग एक ही समय पर स्टेडियम से बाहर निकले, लेकिन दोनों इसके बाद अलग-अलग कारों में रवाना हुए। इस आउटिंग ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलों को हवा दे दी है। इब्राहिम ने आखिरकार डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दीयाद दिला दें कि पिछले कुछ समय से इब्राहिम को लेकर ये अफवाह थी कि वह श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं। वहीं 'फिल्मफेयर' से बात करते हुए इब्राहिम ने आखिरकार डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी और साफ किया वे सिर्फ दोस्त हैं। मालदीव और गोवा में एक साथ छुट्टियां मनाई?उन्होंने कहा था, 'वह एक अच्छी दोस्त हैं। हां, वो प्यारी हैं। बस इतना ही।' इब्राहिम और पलक को कई बार पब्लिकली एक साथ देखा गया है, और यह भी अफवाह थी कि उन्होंने मालदीव और गोवा में एक साथ छुट्टियां मनाई हैं। पलक ने भी इंटरव्यू में कहा है कि वे सिर्फ दोस्त हैं।
You may also like
एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 17,616 करोड़ रुपए पर
मुंबई: सैलरी कटौती का बदला लेने के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने किया पालतू डॉग का अपहरण
केएल राहुल ने रचा इतिहास, आईपीएल में इस अविश्वसनीय उपलब्धि को किया अपने नाम
बंगाल में फैल रहा कट्टरवाद, लगाया जाए राष्ट्रपति शासन : बजरंग दल
पौने दो साल से लापता मुख्य आरक्षी की तलाश में पुलिस नाकाम