कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिरहाना रोड से दिल दहलाने वाल घटना सामने आई है। शहर की पीली कोठी वाली गली में मंगलवार देर रात एक युवक की तीसरी मंजिल से कूदने से मौत हो गई। दरअसल, इलाके में स्थित एक घर में पति-पत्नी के बीच आपसी लड़ाई चल रही थी। इसी बीच वहां पत्नी की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख एक युवक ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पत्नी ने 1090 पर किया था कॉलमृतक की पहचान 45 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था। अपनी पत्नी रूपा, बेटी गुल्लू और बेटे रोहन के साथ किराए के मकान में रहता था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात अवधेश नशे की हालत में घर लौटा। इसके बाद पत्नी से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ा और अवधेश ने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद रूपा ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर दी।
पुलिस के पहुंचते ही डरा पतिसूचना मिलते ही कलक्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवधेश को नीचे आने के लिए कहा। अवधेश ने पुलिस के सामने आने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ऊपर चढ़ने लगी तो डर के मारे अवधेश ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों के होश उड़ गए।
इलाज के दौरान हुई मौतपुलिसकर्मी तुरंत अवधेश को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ घंटों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने कहा कि पुलिस पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर वहां पहुंची थी। पुलिस जब जानकारी ले रही थी, उसी दौरान किसी के गिरने की आवाज आई। नीचे जाकर देखा गया तो अवधेश खून से लथपथ हालत में मिला।
चार साल पहले भी केसपुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि चार साल पहले रूपा ने अवधेश के खिलाफ उसे जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय अवधेश को जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में रूपा ने ही उसकी जमानत करवा दी थी। परिवार में पहले से ही तनाव था। मारपीट की घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से अवधेश काफी डर गया।
अवधेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। इसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी ने 1090 पर किया था कॉलमृतक की पहचान 45 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। वह पेशे से मजदूर था। अपनी पत्नी रूपा, बेटी गुल्लू और बेटे रोहन के साथ किराए के मकान में रहता था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात अवधेश नशे की हालत में घर लौटा। इसके बाद पत्नी से झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ा और अवधेश ने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दी। इसके बाद रूपा ने महिला हेल्पलाइन 1090 पर कॉल कर दी।
पुलिस के पहुंचते ही डरा पतिसूचना मिलते ही कलक्टरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अवधेश को नीचे आने के लिए कहा। अवधेश ने पुलिस के सामने आने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ऊपर चढ़ने लगी तो डर के मारे अवधेश ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों के होश उड़ गए।
इलाज के दौरान हुई मौतपुलिसकर्मी तुरंत अवधेश को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। कुछ घंटों के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष सिंह ने कहा कि पुलिस पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर वहां पहुंची थी। पुलिस जब जानकारी ले रही थी, उसी दौरान किसी के गिरने की आवाज आई। नीचे जाकर देखा गया तो अवधेश खून से लथपथ हालत में मिला।
चार साल पहले भी केसपुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि चार साल पहले रूपा ने अवधेश के खिलाफ उसे जिंदा जलाने की कोशिश का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस समय अवधेश को जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में रूपा ने ही उसकी जमानत करवा दी थी। परिवार में पहले से ही तनाव था। मारपीट की घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से अवधेश काफी डर गया।
अवधेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। इसे देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
कल का मौसम 2 अगस्त 2025: बिहार, दिल्ली, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें, जानिए अपने शहरों का हाल
सलमान खान की हीरोइन बनी थी 17 साल की लड़की, अब छोटी- सी ड्रेस पहन ढा रही कयामत, सई का ग्लैमर देख फिसला सबका दिल
job news 2025: आरवीएनएल में निकली हैं इन पदों पर भर्ती, आप भी कर दें इस तारीख तक आवेदन
Job News: 10277 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, ये है अन्तिम तारीख
ENG vs IND: करुण नायर ने जीत लिए करोड़ों दिल, क्रिस वोक्स के चोटिल होने के बाद नहीं भागा चौथा रन