नर्मदापुरम: मुंबई से बनारस जा रही महानगरी एक्सप्रेस में टॉयलेट में 'पाक जिंदाबाद' लिखे एक संदेश ने हड़कंप मचा दिया, जिसके बाद दिल्ली में हुए बम धमाकों के बाद पहले से ही हाई अलर्ट पर चल रहे देश की सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई। इस धमकी के चलते ट्रेन की भुसावल, जलगांव, खंडवा और इटारसी स्टेशनों पर सघन जांच की गई, जिसमें इटारसी में बम डिफ्यूज स्क्वाड, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने पूरी ट्रेन को खंगाला। महानगरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी के टॉयलेट में लिखे इस संदेश ने रेल विभाग में सनसनी फैला दी। मुंबई रेल मंडल से मिली सूचना के बाद यह जांच अभियान चलाया गया।
पूरे देश में हाई अलर्ट
दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाकों के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर था। इसी बीच, मुंबई से बनारस जा रही 22177 महानगरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के टॉयलेट में लिखे एक संदेश ने पूरे रेल विभाग में हड़कंप मचा दिया। मुंबई रेल मंडल से मिली सूचना के बाद भुसावल, जलगांव, खंडवा और इटारसी में ट्रेन की जांच की गई। इटारसी स्टेशन पर बम डिफ्यूज स्क्वाड (BDS) ने जीआरपी, आरपीएफ टीम के साथ ट्रेन की सघन जांच की। जांच में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को 12 मिनट की देरी से रवाना किया गया।
जांच के दौरान मिला लावारिस बैग
जांच के दौरान ट्रेन के A2 कोच में एक लावारिश ट्राली बैग भी मिल गया। इसे देखकर कुछ देर के लिए अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। बैग की तलाशी के बाद इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में पता चला कि यह बैग एक यात्री सफर के दौरान भूल गया था। जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रेन की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पहले के स्टेशनों पर जांच की गई थी। आशंका है कि किसी ने मौजूदा हालात में सनसनी फैलाने के उद्देश्य से यह मैसेज कोच में लिखा था।
पूरे देश में हाई अलर्ट
दिल्ली में सोमवार शाम हुए बम धमाकों के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर था। इसी बीच, मुंबई से बनारस जा रही 22177 महानगरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी के टॉयलेट में लिखे एक संदेश ने पूरे रेल विभाग में हड़कंप मचा दिया। मुंबई रेल मंडल से मिली सूचना के बाद भुसावल, जलगांव, खंडवा और इटारसी में ट्रेन की जांच की गई। इटारसी स्टेशन पर बम डिफ्यूज स्क्वाड (BDS) ने जीआरपी, आरपीएफ टीम के साथ ट्रेन की सघन जांच की। जांच में किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को 12 मिनट की देरी से रवाना किया गया।
जांच के दौरान मिला लावारिस बैग
जांच के दौरान ट्रेन के A2 कोच में एक लावारिश ट्राली बैग भी मिल गया। इसे देखकर कुछ देर के लिए अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। बैग की तलाशी के बाद इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में पता चला कि यह बैग एक यात्री सफर के दौरान भूल गया था। जीआरपी थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि एहतियात के तौर पर ट्रेन की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी पहले के स्टेशनों पर जांच की गई थी। आशंका है कि किसी ने मौजूदा हालात में सनसनी फैलाने के उद्देश्य से यह मैसेज कोच में लिखा था।
You may also like

India Oil Demand: ना अमेरिका, ना चीन... अगले दशक में भारत रहेगा सबसे आगे, इस सेक्टर में बदल रही तस्वीर

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' में मेरा किरदार चूहे की तरह है : सायनी गुप्ता

IND vs SA 2025: 'मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं' कोलकाता टेस्ट मैच से पहले बोले ग्रीम स्मिथ

मंदिर में घुसाˈ सामान चुराया फिर वहीं घोड़े बेचकर सो गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर सुबह उठा तो…﹒

मुख्यमंत्री ने किया शासनादेशों के द्वितीय संकलन का विमोचन




