वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' के फाइनल सीजन लेकर जहां फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं, अब इसकी एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने कथित तौर पर को-एक्टर डेविड हार्बर के खिलाफ सेट पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने एक इंटरनल जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शो में दोनों का एक पिता-बेटी वाला बॉन्ड दिखाया गया है।
'रडार ऑइनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की मिली ब्राउन ने सीरीज में इलेवन का किरदार निभाया है। उन्होंने 50 साल के डेविड हार्बर के खिलाफ सीजन 5 की शुटिंग शुरू होने से पहले एक शिकायत दर्ज करवाई है। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि आरोप में यौन शोषण शामिल नहीं है। एक अंदरूनी सोर्स ने आउटलेट को बताया है कि मिली ने पिछले सीजन की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शोषण और धमकाने का दावा किया था और शिकायत की थी। इसकी जांच महीनों तक चली भी थी।
नेटफ्लिक्स ने की जांच
हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने महीनों तक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन की है। और नतीजा क्या निकला, उसे पब्लिक नहीं किया है। साथ ही सोर्स ने ये भी इशारा किया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को ये भी डर है कि इस विवाद का असर शो के मोस्ट अवेटेड सीजन की रिलीज पर न बड़े। उससे कोई अड़चन पैदा न हो, इसलिए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
कब रिलीज होगी 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5'
बता दें कि मैट और रॉस डफर की क्रिएटेड सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पहला सीजन साल 2016 में स्ट्रीम हुआ था। और इसके बाद इसके 5 सीजन आए और अब इसका फाइनल सीजन तीन टुकड़ों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम-1 को 26 नवंबर, 2025, वॉल्यूम-2 को 25 दिसंबर, 2025 और अंतिम एपिसोड को 31 दिसंबर, 2025 में रिलीज किया जाएगा।
'रडार ऑइनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल की मिली ब्राउन ने सीरीज में इलेवन का किरदार निभाया है। उन्होंने 50 साल के डेविड हार्बर के खिलाफ सीजन 5 की शुटिंग शुरू होने से पहले एक शिकायत दर्ज करवाई है। सोर्स के हवाले से बताया गया है कि आरोप में यौन शोषण शामिल नहीं है। एक अंदरूनी सोर्स ने आउटलेट को बताया है कि मिली ने पिछले सीजन की शूटिंग शुरू होने से पहले ही शोषण और धमकाने का दावा किया था और शिकायत की थी। इसकी जांच महीनों तक चली भी थी।
नेटफ्लिक्स ने की जांच
हालांकि नेटफ्लिक्स ने इस मामले में कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि कंपनी ने महीनों तक इंटरनल इन्वेस्टिगेशन की है। और नतीजा क्या निकला, उसे पब्लिक नहीं किया है। साथ ही सोर्स ने ये भी इशारा किया है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को ये भी डर है कि इस विवाद का असर शो के मोस्ट अवेटेड सीजन की रिलीज पर न बड़े। उससे कोई अड़चन पैदा न हो, इसलिए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
कब रिलीज होगी 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5'
बता दें कि मैट और रॉस डफर की क्रिएटेड सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पहला सीजन साल 2016 में स्ट्रीम हुआ था। और इसके बाद इसके 5 सीजन आए और अब इसका फाइनल सीजन तीन टुकड़ों में रिलीज किया जाएगा। वॉल्यूम-1 को 26 नवंबर, 2025, वॉल्यूम-2 को 25 दिसंबर, 2025 और अंतिम एपिसोड को 31 दिसंबर, 2025 में रिलीज किया जाएगा।
You may also like

भारत ने POK लेने की कोशिश की तो परमाणु युद्ध? पाकिस्तान जो छोटे परमाणु बम बना रहा, वो क्या होते हैं? ट्रंप के दावे से हड़कंप

Supreme Court On Digital Arrest: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वालों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- अगर आदेश न दिए तो समस्या और बढ़ेगी

215 करोड़ रुपये का सोलर प्रोजेक्ट मिलते ही 1 रुपये से कम भाव वाले स्टॉक में तूफानी तेजी, अपर सर्किट लगा

Travel Tips: जाना चाहते हैं घूमने तो फिर चले जाएं इस बार इन खूबसूरत जगहों पर

तेलंगाना में बस-टिपर टक्कर में 20 लोगों ने गंवाई जान, सरकार ने दिए जांच के आदेश




