Next Story
Newszop

'मेट्रो... इन दिनों' OTT रिलीज डेट: 5 दिन बाद घर पर देखिए अनुराग बसु की फिल्म, नोट कर लीजिए जगह और तारीख

Send Push
डायरेक्टर अनुराग बसु की तमाम सितारों से सजी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अगर आपने इसे थिएटर्स में देखना मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं, अब ये फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यानी अब आप इस फिल्म को घर बैठकर इंजॉय कर सकते हैं। जानिए कब और कहां।



'मेट्रो... इन दिनों' में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और कोंकणा सेन शर्मा और नीना गुप्ता जैसे सितारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की। कहानी इमोशंस, रिश्तों और शहर की दौड़भाग भरी उलझी जिंदगी को लेकर है।



'मेट्रो... इन दिनों' का ट्रेलर





'मेट्रो... इन दिनों' ओटीटी रिलीज डेट

आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये 29 अगस्त यानी आज से ठीक 5 दिन बाद आपके हाथ में पकड़े हुए मोबाइल फोन में स्ट्रीम होने लगेगी।



2007 में आई 'लाइफ इन ए...मेट्रो' का सीक्वल

इस हिंदी-लैंग्वेज म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म को अनुराग बसु ने लिखा भी है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनुराग बसु ने टी-सीरीज फिल्म्स और अनुराग बसु प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया है। ये 2007 में आई 'लाइफ इन ए... मेट्रो' का सीक्वल है। म्यूजिक को प्रीतम ने कंपोज किया है।



'मेट्रो... इन दिनों' का कलेक्शन

इस फिल्म का बजट 47 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79 करोड़ का कलेक्शन किया है।



फिल्म की कहानी

ये फिल्म चार अलग-अलग मेट्रो सिटीज मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु के चार कपल की कहानी को दिखाती है। ये कपल शहरी लाइफ की अव्यवस्था और रिश्तों में उलझे हुए हैं। उनके सामने कई चुनौतियां आती हैं, जिससे जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। फिर भी, क्या वे अपने रिश्ते को संभाल पाएंगे, कुछ यही है इस फिल्म की कहानी।

Loving Newspoint? Download the app now