Next Story
Newszop

पुलिस बुलाओ, इसने गाली दी है! नोएडा की सोसायटी में 2 महिलाओं में हुई भयंकर लड़ाई, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Send Push
नोएडा के सेक्टर-168 में स्थित पारस सीजन सोसायटी के मेन गेट पर 2 महिलाओं के बीच ऐसा तगड़ा क्लेश हुआ है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो गए। वायरल वीडियो में एक महिला ने दूसरी महिला को बालों से पकड़ा हुआ और जोर-जोर से चिल्ला रही है। यह पूरा क्लेश ‘मां’ की गाली देने पर हुआ है, जिसमें बात पुलिस बुलाने तक पहुंच गई है।

इस घटना को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आकर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि नोएडा में अब ऐसी लड़ाइयां आए दिन कही न कही देखने को मिल जाती है। वहीं कई लोगों का मानना है कि इन दोनों को सच में एक बार पुलिस स्टेशन जाना चाहिए।
किस बात को लेकर हुआ क्लेश?वायरल वीडियो में महिला ‘मां’ की गाली देने को इशू बनाते हुए, सामने वाली महिला को बुरी तरह ट्रीट कर रही है। जबकि क्लिप देखते हुए मारपीट की असली वजह समझ में नहीं आती है। वीडियो की शुरुआत में एक महिला को दूसरी महिला बालों से पकड़े हुए देखा जा सकता है। महिला उसे बाल से पकड़े हुए कहती है कि ‘इसने मां की गाली दी है, पुलिस को बुला, इसकी हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसे बात करने की।’ दोनों महिलाओं को अलग करने के लिए वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। इस दौरान वह लोगों को वहां से हटने के लिए कहने लगती है। लोगों को हटाते हुए वह बेहद ही गुस्से में नजर आती है और एक ही बात बार-बार रिपीट कर रही होती है कि ‘मां को गाली कैसे दी?’ इसी के साथ करीब 42 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। X पर इस वीडियो को @siddharth2596 ने पोस्ट करते हुए लिखा- नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसायटी के मुख्य गेट पर दो महिलाओं के बीच मचा घमासान। इसी वीडियो को @gharkekalesh ने भी शेयर किया है, जिस पर हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स आए है। साथ ही, यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में इस घटना पर जमकर रिएक्शन दिया है।
पुलिस को बुला लो, लेकिन बाल तो छोड़ो… image

कमेंट सेक्शन में यूजर्स नोएडा की सोसायटी में हुई इस घटना पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर के मुताबिक, व्हाट्सएप पर बात बिगड़ी, नोएडा की सोसाइटी में बाल खिंचाई तक पहुंच गई। अगर पढ़ी-लिखी सोसाइटी में भी संवाद की जगह हाथापाई होने लगे, तो हालात वाकई सोचने लायक हैं।

दूसरे यूजर ने लिखा कि इतना हाइपर कौन होता है। तीसरे यूजर ने कहा कि मैडम, पुलिस को बुला लेना लेकिन उसे बेचारी के बाल तो छोड़ो। चौथे यूजर ने लिखा कि औरत ही औरत की दुश्मन बन चुकी है।

Loving Newspoint? Download the app now