नई दिल्ली: दिल्ली लाल किले ब्लास्ट केस में दो बॉडी ऐसी मिली है, जिनकी पहचान फेशल रिकग्निशन से संभव नहीं है, इसके लिए डीएनए जांच की जरूरत पड़ सकती है। हादसे में मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है। इनमें से 7 बॉडी की पहचान होने के बाद पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, एलएनजेपी में अभी 25 घायलों का इलाज चल रहा है, सभी की हालत स्टेबल बताई जा रही है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
तीन बॉडी की अभी नहीं हो सकी पहचानअस्पताल सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को तड़के से ही पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजनों को दी जा रही है। सुबह साढ़े नौ बजे तक चार से पांच बॉडी सौंप दी गई थी। जैसे-जैसे पहचान होती जा रही थी, पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई, ताकि किसी एक टीम पर प्रेशर न पड़े। फारेंसिक विभाग के एक डॉक्टर ने बताया कि 10 में से 7 बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और अब तीन बॉडी बची हैं।
डीएनए जांच की तैयारी शुरूएक अधिकारी का कहना है कि अब तक 7 बॉडी की पहचान परिजनों ने फेस, कपड़ों और टैटू देखकर की है। तीन बॉडी में से एक की पहचान होने की संभावना इसी तरह से जताई जा रही है, लेकिन बाकी दो बॉडी की हालत ऐसी नहीं है कि देखकर पहचान संभव हो सके। दोनों बॉडी कई टुकड़ों में मिली हैं। इसलिए इनके लिए डीएनए जांच जरूरी लग रही है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए जांच की तैयारी शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में एडमिट घायलों की संख्या भी सोमवार की तुलना में बढ़ी है। सोमवार को 20 घायल और 9 मौतें दर्ज थी, जो मंगलवार तक बढ़कर 25 घायल और 10 मौतें हो गई। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह एक नई बॉडी की पुष्टि है, घायल में से किसी की मौत नहीं हुई है। इससे टोटल मौत का आंकड़ा 10 हो गया है।
You may also like

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें

Anjali Arora Sexy Video : अंजलि अरोड़ा का सेक्सी वीडियो, फैंस ने की तारीफ, ट्रोलर्स ने लगाई फटकार!




