आईटेल ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम आईटेल A95 5G है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है और कंपनी एआई फीचर्स का दावा कर रही है। यह 6 जीबी तक रैम के साथ आता है। 50 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा फोन में दिया गया है। बैटरी 5 हजार एमएएच की है। फोन को आईपी54 रेटिंग मिली है, जिससे दावा है कि यह पानी के छीटों से खराब नहीं होगा। दावा है कि इसका एक एआई फीचर यूजर को ग्रामर ठीक करने में मदद करता है। कंपनी दावा कर रही है कि जो एआई फीचर उसने दिए हैं, वह महंगे फोन में भी नहीं मिलते। आईटेल A95 5G की कीमतआईटेल A95 5G को दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। 4GB रैम मॉडल की कीमत 9,599 रुपये है। 6GB रैम मॉडल के दाम 9,999 रुपये रखे गए हैं। आईटेल A95 5G के फीचर्सआईटेल A95 5G में 6.67 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले में पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। दावा है कि यह खरोंच आने और गलती से फोन गिरने पर डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है। कंपनी दावा कर रही है कि फोन खरीदने के 100 दिन के अंदर डिस्प्ले में कोई दिक्कत आई, तो फ्री में स्क्रीन बदली जाएगी। आईटेल A95 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ मैक्सिमम 6 जीबी रैम जोड़ी गई है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। कंपनी ने इसमें ‘आस्क एआई’ नाम का बिल्ट-इन टूल भी जोड़ा है। दावा है कि यह ग्रामर ठीक कर सकता है। कुछ भी लिख सकता है और नई-नई चीजें ढूंढने में मदद कर सकता है। कंपनी दावा कर रही है कि ऐसे एआई फीचर्स महंगे फोन में दिए जाते हैं। आईटेल A95 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। बात करें कैमरा फीचर्स की तो फोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दावा है कि इसकी मदद से अच्छी फोटोज ली जा सकेंगी। कंपनी यह भी क्लेम कर रही है कि फोन के जरिए हाई-क्वालिटी 2K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरा ऐप में ढेर सारे मोड्स जैसे- व्लॉग मोड, स्काई इफेक्ट्स आदि दिए गए हैं। इंफ्रारेड ब्लास्टर भी इसमें मिलता है, जिसकी मदद से घर के टीवी, एसी आदि को फोन से कंट्रोल किया जा सकेगा।Itel Zeno 10 का फर्स्ट इम्प्रेशन, शानदार डिजाइन और 5000mAh बैटरी
You may also like
Jio के धमाकेदार प्लान: सिर्फ ₹100 में फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और एक्स्ट्रा डेटा, जानिए डिटेल्स
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, आत्महत्या दिखाने की कोशिश
LIC Smart Pension Plan: अब रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹12,000 की गारंटीड पेंशन! जानिए कैसे
एयरटेल का अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा! सिर्फ इतने रुपए में पाएं फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और 50 GB डेटा, जानिए ये बात
PM Kisan 20th Installment : क्या आपको मिलेंगे 2000 रुपए? जून में आने वाली PM Kisan किस्त पर आया बड़ा अपडेट