Next Story
Newszop

पति-पत्नी के बीच आए 'वो' को मिली खौफनाक सजा, महिला के प्रेमी को पति और भाई ने चाकूओं से गोदा

Send Push
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। एक युवक को शादीशुदा महिला से इश्क करना महंगा पड़ गया। महिला के पति और उसके भाई ने अवैध प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रेमी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।सिहोरा एसडीओपी पारूल शर्मा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पनागर थानान्तर्गत निवासी रंजीत साहू प्राइवेट नौकरी करता था। उसका कुछ समय पूर्व उसका तलाक हो गया था। तलाक के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से बेलबाग निवासी विवाहित महिला से संपर्क में आ गया था। विवाहित युवती ने उसे बताया था कि पति उसे प्रताड़ित करता है। बातचीत के दौरान दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ गयी थी। वह घूमने के लिए जयपुर चले गये थे। मां को फोन कर कही शादी की बातविवाहित महिला ने अपनी मां को फोन कर बताया था कि वह दोस्त के साथ जयपुर घूमने आई है। वह अपने इसी दोस्त के साथ शादी करना चाहती है। जिसके बाद परिजनों ने बेलबाग थाने में विवाहित महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने रंजीत के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला की वह भी जयपुर में है। घात लगाकर बैठे पति ने किया हमलाजयपुर से लौटकर दोनों मंगलवार देर शाम सिहोरा स्टेशन में उतरे थे। स्टेशन में उतरने के बाद जबलपुर जाने के लिए बस पकड़ने दोनो बाहर आये। स्टेशन से बाहर घात लगाकर बैठे महिला के पति रोहित कैथवास और महिला के भाई अंशु सिंह ने युवक पर चाकू से चार-पांच बार ताबड़तोड़ हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गया।घायल युवक को उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया था। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Loving Newspoint? Download the app now