नई दिल्ली: ऐसा कहते हैं अगर मन में लगन हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। दिल्ली पुलिस की एक कांस्टेबल ने इसे सच साबित कर दिखाया है। सात महीने प्रेग्नेंट होने पर, उन्होंने एक वेटलिफटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और 145 किलोग्राम वजन उठाकर सबको चौंका दिया। जब दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव आंध्र प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 के मंच पर उतरीं, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इतिहास रच देंगी।
लोगों को लगा कि सोनिका ने ज्यादा वजन उठाने के लिए अपनी श्रेणी बदल ली है। लेकिन जब उन्होंने 145 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया, तो सभी के होश उड़ गए।
प्रेगनेंसी में भी की वेटलिफटिंग
सोनिका सात महीने की गर्भवती हैं। मई में जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो उनके पति ने सोचा था कि शायद वह जिम जाना और ट्रेनिंग करना बंद कर देंगी। लेकिन सोनिका ने ठान लिया था कि वह रुकेंगी नहीं। सोनिका ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान वेटलिफटिंग जारी रखा है। उन्होंने कहा कि इसी साहस ने उन्हें चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में मदद की।
कॉम्पिटिशन के दौरान सोनिया ने 125 किलोग्राम के स्क्वाट किए, 80 किलोग्राम की बेंच प्रेस की। वहीं 145 किलोग्राम की डेडलिफ्ट की। सोनिका ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया और उन्हें पता चला कि लूसी मार्टिन्स नाम की एक महिला प्रेगनेंसी के दौरान कुछ ऐसा ही किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लूसी से कॉन्टैक्ट किया और उनसे ट्रेनिंग की टिप्स भी लीं।
स्टेडियम में बजी सोनिका यादव को लिए तालियां
शुरुआत में किसी को नहीं पता था कि सोनिया प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने ढीले कपड़े पहने हुए थे। बेंच प्रेस के बाद जब उनके पति ने उनको उठने में हेल्प की। जब भी किसी को पता नहीं चला। लेकिन, जब सबको सच पता चला तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दूसरी टीमों की महिला पुलिस अधिकारी उन्हें बधाई देने आईं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
लोगों को लगा कि सोनिका ने ज्यादा वजन उठाने के लिए अपनी श्रेणी बदल ली है। लेकिन जब उन्होंने 145 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया, तो सभी के होश उड़ गए।
प्रेगनेंसी में भी की वेटलिफटिंग
सोनिका सात महीने की गर्भवती हैं। मई में जब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं, तो उनके पति ने सोचा था कि शायद वह जिम जाना और ट्रेनिंग करना बंद कर देंगी। लेकिन सोनिका ने ठान लिया था कि वह रुकेंगी नहीं। सोनिका ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान वेटलिफटिंग जारी रखा है। उन्होंने कहा कि इसी साहस ने उन्हें चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने में मदद की।
कॉम्पिटिशन के दौरान सोनिया ने 125 किलोग्राम के स्क्वाट किए, 80 किलोग्राम की बेंच प्रेस की। वहीं 145 किलोग्राम की डेडलिफ्ट की। सोनिका ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया और उन्हें पता चला कि लूसी मार्टिन्स नाम की एक महिला प्रेगनेंसी के दौरान कुछ ऐसा ही किया था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लूसी से कॉन्टैक्ट किया और उनसे ट्रेनिंग की टिप्स भी लीं।
स्टेडियम में बजी सोनिका यादव को लिए तालियां
शुरुआत में किसी को नहीं पता था कि सोनिया प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने ढीले कपड़े पहने हुए थे। बेंच प्रेस के बाद जब उनके पति ने उनको उठने में हेल्प की। जब भी किसी को पता नहीं चला। लेकिन, जब सबको सच पता चला तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। दूसरी टीमों की महिला पुलिस अधिकारी उन्हें बधाई देने आईं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
You may also like

अलर्ट: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बढ़ रही साइबर ठगी से रहें सावधान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

प्रशांत किशोर का बिहार-बंगाल के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज

iPhone 16 Pro की कीमत फिसलकर आई नीचे, यहां मिल रहा 19,910 रुपये का सीधा डिस्काउंट

वैश्विक संवाद का दक्षिण अफ्रीकी सत्र जोहान्सबर्ग में आयोजित

क्या है 'संभल फाइल्स'? अमित जानी की नई फिल्म 1978 के दंगों पर आधारित




