नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा था। बीएसई सेंसेक्स 1,089 अंक चढ़ा था। जबकि एनएसई के निफ्टी में 374 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी। एशिया और यूरोप के बाजारों में मजबूती के बीच निचले स्तर पर चौतरफा लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में 10 महीने की सबसे बड़ी गिरावट आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,089.18 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 74,227.08 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,721.49 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के 29 शेयर लाभ में रहे थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 374.25 अंक यानी 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 22,535.85 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 535.6 अंक तक चढ़ गया था।पावर ग्रिड को छोड़कर सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर बढ़त में रहे थे। टाइटन, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और जोमैटो में सबसे ज्यादा तेजी रही थी। इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Vijaya Diagnostic, Zee Entertainment, Cholamandalam Financial Holdings, Kaynes Technology, Authum Investment, Newgen Software और SCI हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Siemens, Trent, Godawari Power, Jindal Saw, Authum Investment & Infrastructure, Brainbees Solutions और Wockhardt के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
सबरीमाला पहुंचे अभिनेता कार्ति, भगवान अयप्पा के किए दर्शन
PM Modi Takes Charge Amid BJP President Delay: New Leadership Announcement Expected Soon
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला.. अब पिता की संपत्ति पर बेटा नहीं जमा सकता ये अधिकार, जानें पूरी डिटेल्स ⑅
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत। लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप ⑅
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ⑅