Abroad Jobs Tips: विदेश में जॉब का लालच किस तरह भारी पड़ सकता है, ये दिल्ली के रहने वाले 26 वर्षीय हिमांशु माथुर से अच्छा कोई नहीं बता सकता है। हिमांशु को ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने का लालच दिया गया और फिर उसे इंडोनेशिया से होते हुए ईरान ले जाया गया। यहां अगवा कर उसे टॉर्चर किया गया। किडनैपर्स ने हिमांशु को पहले तो खूब टॉर्चर किया। इसके बाद उसे जान से मारने और उसके अंग बेचने की धमकी दी और अंत में उसके परिवार से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी।
Video
बातचीत के बाद हिमांशु के परिवार ने जालंधर में किडनैपर्स के एक सहयोगी को 20 लाख रुपये दिए। इसके बाद हिमांशु को रिहा किया गया और वो 7 सितंबर को दिल्ली लौटा। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज करवा दिया गया है। हालांकि, हिमांशु के साथ हुई इस घटना से आप भी सबक ले सकते हैं कि विदेश में जॉब ऑफर मिलने पर उसकी अच्छी तरह से जांच करना कितना ज्यादा जरूरी है। अब यहां सवाल उठता है कि आखिर किस तरह से विदेश में जॉब के नाम पर होने फर्जीवाड़े से बचा जाए।
फर्जी जॉब ऑफर का कैसे पता लगाएं?
विदेश में जॉब का जब भी लालच दिया जाता है, तो स्कैमर्स आमतौर पर कुछ पैसों के बदले किसी कंपनी का जॉब ऑफर थमा देते हैं। इसमें नौकरी से जुड़ी डिटेल्स होती हैं। जिसे देखकर लोगों को लगता है कि कंपनी तो असली है और वे यहां काम करने जा सकते हैं। ऐसे में आइए अब जानते हैं कि किस तरह फर्जी जॉब ऑफर की पहचान की जा सकती है, जिससे आप विदेश में जॉब के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।
Video
बातचीत के बाद हिमांशु के परिवार ने जालंधर में किडनैपर्स के एक सहयोगी को 20 लाख रुपये दिए। इसके बाद हिमांशु को रिहा किया गया और वो 7 सितंबर को दिल्ली लौटा। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज करवा दिया गया है। हालांकि, हिमांशु के साथ हुई इस घटना से आप भी सबक ले सकते हैं कि विदेश में जॉब ऑफर मिलने पर उसकी अच्छी तरह से जांच करना कितना ज्यादा जरूरी है। अब यहां सवाल उठता है कि आखिर किस तरह से विदेश में जॉब के नाम पर होने फर्जीवाड़े से बचा जाए।
फर्जी जॉब ऑफर का कैसे पता लगाएं?
विदेश में जॉब का जब भी लालच दिया जाता है, तो स्कैमर्स आमतौर पर कुछ पैसों के बदले किसी कंपनी का जॉब ऑफर थमा देते हैं। इसमें नौकरी से जुड़ी डिटेल्स होती हैं। जिसे देखकर लोगों को लगता है कि कंपनी तो असली है और वे यहां काम करने जा सकते हैं। ऐसे में आइए अब जानते हैं कि किस तरह फर्जी जॉब ऑफर की पहचान की जा सकती है, जिससे आप विदेश में जॉब के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।
- विदेश मंत्रालय की वेबसाइट चेक करें: किसी भी विदेशी कंपनी से जॉब ऑफर मिलने पर आप सबसे पहले विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट emigrate.gov.in पर जाएं। यहां पर आपको 'रिक्रूटिंग एजेंट' टैब पर जाकर रिक्रूटिंग एजेंटों की लिस्ट चेक करनी है। यहां आपको ये मालूम चलेगा कि कौन से रिक्रूटिंग एजेंट फर्जी हैं और कौन से असल में नौकरी दिला रहे हैं।
- कंपनी की विश्वसनीयता की जांच: जिस कंपनी से आपको जॉब ऑफर मिला है, उसके देश में उसका रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग स्टेटस वेरिफाई करें। भारत में ये काम कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की वेबसाइट के जरिए होता है। कुछ देशों में आपको सरकारी डेटाबेस में चेक करने के लिए कुछ डॉलर फीस देनी पड़ सकती है। कंपनी की डिटेल सरकारी संस्थानों पर मिलने पर ही यहां जॉब के लिए जाएं।
- जॉब ऑफर में प्रोफेशनल चीजें ढूंढे: जिस भी कंपनी से जॉब ऑफर मिला है, उसमें प्रोफेशनल चीजें भी ध्यान से देखें। कंपनी का साइन या किसी अधिकारी के सिग्नेचर जॉब ऑफर में हैं या नहीं, इस बात को चेक करें। अगर आपको जॉब ऑफर में किस तरह का बदलाव दिखता है या फिर लोगो से छेड़छाड़ की गई है, तो फिर अलर्ट हो जाएं। जॉब ऑफर ग्रामर की गलतियां भी चेक कर लें।
- कंपनी की वेबसाइट चेक करें: आमतौर पर एक प्रतिष्ठित कंपनी की वेबसाइट अच्छी तरह से तैयार की गई होती है। उसमें हर तरह की जरूरी डिटेल्स होती हैं। आमतौर पर ग्लासडोर या लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर भी कंपनी एक्टिव रहती हैं, जहां वहां काम करने वाले लोगों की डिटेल भी होती हैं। अगर कंपनी की ऑनलाइन मौजूदगी नहीं है, तो फिर आपको अलर्ट होना चाहिए।
- भारतीय दूतावास से संपर्क करें: अगर आपको कंपनी पर जरा सा भी संदेह होता है तो फिर आपको भारतीय दूतावास से संपर्क करना चाहिए। वहां से आप कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
You may also like
सुंदर और सुशील होती है` R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
रिटायर्ड कर्मचारी से 30 हजार की रिश्वत ले रहे थे मंडी परिषद के उप निदेशक, झांसी में रंगे हाथों पकड़े गए
UP की इस महिला अधिकारी की राजस्थान पोस्टिंग चर्चा में! IPS की हैं पत्नी
मौसम विभाग की चेतावनी: 18-19 सितंबर को राजस्थान के इन 13 जिलों में मूसलाधार बारिश, जाते - जाते भी कहर बरसायेगा मानसून
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक` बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप