Top News
Next Story
Newszop

राहा को मलयालम लोरी गाकर सुलाते और नैपी चेंज करते हैं रणबीर, आलिया ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में किया खुलासा

Send Push
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन 21 सितंबर से शुरू हो गया। पहले एपिसोड में फिल्म 'जिगरा' की टीम नजर आई। आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना, डायरेक्टर वासन बाला और फिल्ममेकर करण जौहर भी पहुंचे थे। शो में कपिल और बाकी टीम के साथ मस्ती करने के साथ ही आलिया ने बेटी राहा और रणबीर के बॉन्ड को लेकर भी मजेदार खुलासा किया। आलिया ने बताया कि रणबीर ने राहा के लिए मलयालम लोरी गाना सीखा है।Alia Bhatt ने बताया कि Ranbir Kapoor ने खुद ही अपने मन से कई गेम बना लिए हैं, जिन्हें वह राहा के साथ खेलते हैं और दोनों घंटों बिता देते हैं। आलिया के मुताबिक, राहा के साथ रणबीर बहुत ही एडवेंचर करते हैं और काफी क्रिएटिव हो जाते हैं। image यहां देखिए The Great Indian Kapil Show Season 2 में आलिया भट्ट: आलिया बोलीं- रणबीर ने राहा के लिए खुद से गेम्स बनाएआलिया ने बताया, 'राहा और रणबीर का रिश्ता जन्मों-जन्मों का लगता है। वह राहा से बोलते हैं कि क्या तुम जाकर अलमारी के कपड़े छूकर देखना चाहती हो? तो राहा हां बोलती है। फिर रणबीर, राहा को समझाते हैं कि ये वेल्वेट है, ये कॉटन है। इस तरह खुद के बनाए गेम में वह क्रिएटिव हो जाते हैं।' image रणबीर ने सीखी मलयालम लोरी, राहा की नर्स गाती थीआलिया ने फिर कहा कि रणबीर ने राहा के लिए मलयालम भाषा की लोरी सीखी है, और उसे सुनाकर बेटी को सुलाते हैं। वह बोलीं, 'रणबीर 'उन्नी वावा वो' भी गाते हैं। यह एक मलयालम लोरी है। हमारी नर्स पहले दिन से ही राहा के लिए इसे गा रही है। इसलिए, जब राहा सोना चाहती है, तो वह कहती है, 'मामा वावो, पापा वावो'। यह सोने के लिए उसका इशारा है। अब रणबीर ने उनके लिए मलयालम गाना सीख लिया है।' नवबंर 2022 में पैदा हुई राहाआलिया और रणबीर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और उसी साल 6 नवंबर को बेटी राहा पैदा हुई। अब इस साल वह दो वर्ष की हो जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now