Top News
Next Story
Newszop

छात्राएं स्कूल में चोटी बनाकर नहीं आईं तो प्रधानाध्यापिका ने कर दी पिटाई, जांच के बाद बीएसए ने किया निलंबित

Send Push
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश से गोरखपुर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो स्कूल में चोटी बनाकर नहीं आई थीं। छात्राओं से पूछताछ और जांच रिपोर्ट के बाद पिटाई करने वाली प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।घटना खोराबार थाना क्षेत्र स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की है। जहां गुरुवार को स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं के चोटी बना कर स्कूल न आने की सजा देते हुए उनकी पिटाई कर दी। इसकी जानकारी जब छात्राओं के अभिभावकों को हुई तो वह स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे और इसकी शिकायत बीइओ से की। बीईओ ने तत्काल जानकारी बीएसए रमेंद्र सिंह को दी। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को स्कूल में जांच कमेटी भेजी। बीआरसी खोराबार से किया अटैचछात्राओं और अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर रिपोर्ट तैयार की और उसे बीएसए को सौंप दिया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें बीआरसी खोराबार से अटैच कर दिया गया है। बता दें कि ऐसी कई अन्य घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। अभी कुछ माह पहले ही एक अन्य स्कूल की अध्यापिका ने छात्राओं की पिटाई डंडे से की थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। बीएससी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में चोटी बनाकर नहीं आने पर प्रधानाध्यापिका आभा दुबे ने गुरुवार को छात्राओं को मारा-पीटा था। इसकी शिकायत मिली थी, जांच कराने पर मामला सही पाया गया। प्रधानाध्यापिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
Loving Newspoint? Download the app now