दिवाली का मौका है और फराह खान ने पहले ही कुक दिलीप की सैलरी बढ़ा दी है। दिलीप को मोटा पैकेज मिल रहा है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। फराह ने हाल ही नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक्टर राघव जुयाल को लंच पर घर बुलाया। इसी दौरान दिलीप ने अपनी सैलरी के बारे में खुलासा किया। साथ ही कहा कि अब वह स्टार बन गया है। व्लॉग की शुरुआत दिलीप ने ही की। उसने सभी लोगों को बताया कि उसकी सैलरी बढ़ा दी गई है।
दिलीप ने बताया- हमारा पगार बढ़ाया है, शो बहुत अच्छा चल रहा
व्लॉग की शुरुआत करते हुए दिलीप ने कहा, 'हैलो दोस्तों, हमारे चैनल में आपका स्वागत है। हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है। मैम ने हमारा पगार भी बढ़ाया है। हम बहुत खुश हैं। मैम को आप लोग बताना नहीं, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं। मैं और भी रोऊंगा तो और भी पगार बढ़ेगा।'
दिलीप बोला- मेरा पगार बढ़ा दो, तो झल्लाईं फराह खान- ये आदमी कभी खुश....
इसके बाद जैसे ही फराह ने किचन में एंट्री कि तो दिलीप ने उदासी भरा चेहरा बना लिया। फराह ने पूछा, 'दिलीप, तुम्हें क्या हुआ? रो क्यों रहे हो?' तो दिलीप अपनी परेशानी का कारण बताते हुए कहता है, 'मैडम, मेरा पगार बढ़ा दो।' फराह खान झल्लाकर तुरंत कहती है, 'अरे, मैंने अभी तो तुम्हारी पगार बढ़ाई। छोड़ो भी। इस आदमी की पगार कभी बढ़ती ही नहीं और ये कभी खुश होता भी नहीं।'
राघव जुयाल को लंच पर बुलाया, उनके लिए बनाए मोमोज
इसके बाद फराह खान और दिलीप मिलकर राघव जुयाल के स्वागत की तैयारियां करने लगते हैं। फराह कहती हैं कि आज वो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक्टर के लिए कुकिंग कर रहे हैं। वो राघव के लिए मोमोज बनाएंगे। दिलीप तुरंत जवाब देता है कि मोमोज तो फ्रिज में पहले से ही रखे हैं। वह और पुष्पा अकसर किचन में पार्टी करते हैं। यह सुनकर फराह हैरान होती हैं और कहती हैं कि इसके गांव जाने से पहले इसका सूटकेस चेक करना पड़ेगा।
दिलीप एकदम खुश, बोला- मैम आपने हमको बड़ा स्टार बना दिया
राघव के आने के बाद वह, फराह और दिलीप मिलकर चिकन फ्राई बनाते हैं। राघव, फराह से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि वह कभी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे। तो फराह बोलती हैं, 'अगर तुम इसके लिए कड़ी मेहनत करोगे, तो जरूर बनोगे।' इसके बाद फराह ने दिलीप से पूछा, 'और तुम? तुम्हें भी सुपरस्टार बनना है? जवाब में दिलीप ने कहा, 'मैम आपने हमको पहले ही बड़ा स्टार बना दिया है।'
फराह की व्लॉग्स से तगड़ी कमाई, हर वीडियो पर लाखों व्यूज
फराह खान अब व्लॉग्स से खूब कमाई कर रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़कर 25 लाख हो गए हैं। पिछले 20 घंटों में उनके राघव जुयाल वाले वीडियो को 15 लाख बार देखा गया है। फराह के व्लॉग्स ने उनके कुक दिलीप को भी रातोंरात स्टार बना दिया। दोनों का मस्ती-मजाक खूब पसंद किया जाता है।
दिलीप ने बताया- हमारा पगार बढ़ाया है, शो बहुत अच्छा चल रहा
व्लॉग की शुरुआत करते हुए दिलीप ने कहा, 'हैलो दोस्तों, हमारे चैनल में आपका स्वागत है। हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है। मैम ने हमारा पगार भी बढ़ाया है। हम बहुत खुश हैं। मैम को आप लोग बताना नहीं, क्योंकि मैं बहुत खुश हूं। मैं और भी रोऊंगा तो और भी पगार बढ़ेगा।'
दिलीप बोला- मेरा पगार बढ़ा दो, तो झल्लाईं फराह खान- ये आदमी कभी खुश....
इसके बाद जैसे ही फराह ने किचन में एंट्री कि तो दिलीप ने उदासी भरा चेहरा बना लिया। फराह ने पूछा, 'दिलीप, तुम्हें क्या हुआ? रो क्यों रहे हो?' तो दिलीप अपनी परेशानी का कारण बताते हुए कहता है, 'मैडम, मेरा पगार बढ़ा दो।' फराह खान झल्लाकर तुरंत कहती है, 'अरे, मैंने अभी तो तुम्हारी पगार बढ़ाई। छोड़ो भी। इस आदमी की पगार कभी बढ़ती ही नहीं और ये कभी खुश होता भी नहीं।'
राघव जुयाल को लंच पर बुलाया, उनके लिए बनाए मोमोज
इसके बाद फराह खान और दिलीप मिलकर राघव जुयाल के स्वागत की तैयारियां करने लगते हैं। फराह कहती हैं कि आज वो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के एक्टर के लिए कुकिंग कर रहे हैं। वो राघव के लिए मोमोज बनाएंगे। दिलीप तुरंत जवाब देता है कि मोमोज तो फ्रिज में पहले से ही रखे हैं। वह और पुष्पा अकसर किचन में पार्टी करते हैं। यह सुनकर फराह हैरान होती हैं और कहती हैं कि इसके गांव जाने से पहले इसका सूटकेस चेक करना पड़ेगा।
दिलीप एकदम खुश, बोला- मैम आपने हमको बड़ा स्टार बना दिया
राघव के आने के बाद वह, फराह और दिलीप मिलकर चिकन फ्राई बनाते हैं। राघव, फराह से पूछते हैं कि उन्हें क्या लगता है कि वह कभी दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार बनेंगे। तो फराह बोलती हैं, 'अगर तुम इसके लिए कड़ी मेहनत करोगे, तो जरूर बनोगे।' इसके बाद फराह ने दिलीप से पूछा, 'और तुम? तुम्हें भी सुपरस्टार बनना है? जवाब में दिलीप ने कहा, 'मैम आपने हमको पहले ही बड़ा स्टार बना दिया है।'
फराह की व्लॉग्स से तगड़ी कमाई, हर वीडियो पर लाखों व्यूज
फराह खान अब व्लॉग्स से खूब कमाई कर रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़कर 25 लाख हो गए हैं। पिछले 20 घंटों में उनके राघव जुयाल वाले वीडियो को 15 लाख बार देखा गया है। फराह के व्लॉग्स ने उनके कुक दिलीप को भी रातोंरात स्टार बना दिया। दोनों का मस्ती-मजाक खूब पसंद किया जाता है।
You may also like
अपडेट : पूजा की खिचड़ी खाने से 150 लोग बीमार, महिलाओं और बच्चों सहित कई की हालत नाज़ुक
गिरिडीह की मिर्जागंज सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष, एक दर्जन घायल, पुलिस बल की तैनाती –
छोटी दीवाली पर फतेहपुर में पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलकर राख, खाक हो गईं दर्जनों बाइक
जुबिन की मौत की गुत्थी एक महीने बाद भी नहीं सुलझी, 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी मौत, फैंस अब भी सदमें में
इलेक्शन कमीशन ने बिहार विधानसभा चुनाव और 8 सीटों पर उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की