Next Story
Newszop

पिता की हत्या करने के बाद चाचा को किया फोन, फिर शव के बगल में सो गया बेटा, नोएडा पुलिस ने किया अरेस्ट

Send Push
नोएडा: नोएडा सेक्टर-73 के सर्फाबाद गांव में 19 साल के युवक ने रुपये और संपत्ति के लिए ईंट से हमला कर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसी कमरे में शव के साथ सो गया। वारदात शनिवार देर रात की है। घटना के बाद उसने चाचा को हत्या करने की जानकारी भी दी थी। उन्होंने समझा कि वह नशे में बोल रहा है। इसके बाद युवक शव के साथ कमरे में सो गया।



रविवार सुबह कमरे से बाहर खून दिखाई दिया तो आरोपी के चाचा दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, फिर घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। फरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए हैं।



नोएडा एसीपी थर्ड ट्विंकल जैन ने बताया कि घटना की सूचना सेक्टर 113 थाने की पुलिस को रविवार सुबह मिली थी। यहां उदय नाम के युवक (19) ने रुपये और संपत्ति के लिए अपने पिता गौतम की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया था। बाद में घरवालों ने केस दर्ज कराया तो आरोपी को अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई की गई। मृतक का शव घर के अंदर लहूलुहान अवस्था में मिला था। शव के पास खून से सनी ईंट भी मिली है।



बाप-बेटे में हर दिन होती थी लड़ाई

दीपक ने बताया कि उसके मृतक भाई के हिस्से में एक दुकान थी। इसे वह बेचने वाले थे। इसके लिए अडवांस में कुछ रकम भी ले चुके थे। इन्हीं रुपयों को लेकर बाप-बेटे में लड़ाई हुई थी। उदय गांजा, शराब और सुल्फा का आदी है। दोनों में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता से दुकान और जमीन को अपने नाम करने को कह रहा था। इस पर पिता ने इनकार कर दिया तो युवक ने हत्या को अंजाम दिया।



पिता ने की थीं दो शादियां, दूसरी पत्नी जलकर मरी

मृतक के भाई दीपक ने बताया कि गौतम ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी से एक बेटा उदय और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। पहली पत्नी गौतम को साल 2010 में छोड़कर चली गई थी। इसके बाद गौतम ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी की 2016 में जलकर मौत हो गई। इस घटना में गौतम पर उसे जलाकर मारने का आरोप लगा था।



वहीं शराब के नशे में उदय पहले भी कई बार पिता से मारपीट कर चुका था। उदय की अभी तक शादी नहीं हुई है। घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि गौतम का शव चारपाई पर पड़ा है और सिर पूरी तरह से खून से लथपथ है। दीपक ने बताया कि मृतक गौतम पहले एक एक्सपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर था। दूसरी बीवी जलकर मरी तो उसने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद जीवनयापन के लिए वह ई-रिक्शा चलाने लगा। उसके बेटे उदय ने पांचवी क्लास तक पढ़ाई की है। उसे कम उम्र में ही शराब की लत लग गई थी।

Loving Newspoint? Download the app now