उमरिया: टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में एक और बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक युवा बाघिन का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है। हालांकि प्रबंधन इसे शिकारियों की हरकत के बजाय बाघों के आपसी संघर्ष का परिणाम बता रहा है।
जानकारी अनुसार उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर परिक्षेत्र की मझौली बीट के कक्ष क्रमांक 404 में गश्त में गश्त के दौरान अमले को एक युवा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की उम्र करीब 2 साल बताई गई है। पहले बाघिन की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था। बाद में अधिकारियों और डॉक्टरों ने शव का परीक्षण कर बताया कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।
पतौर रेंज में बाघिन का शव मिला था
इस मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि पतौर रेंज में बीट क्रमांक आर एफ 404 में गश्त के दौरान मादा बाघ शावक का शव मिला था। विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया। मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया गया है।
डॉग स्क्वायड ने आसपास पड़ताल की है
बाघिन की मौत के बाद मौके पर डॉग स्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई है। इसके बाद पीएम किया गया है। पोस्टमॉर्टम कराया गया। बिसरा लेकर लैब भेजा गया है। घटना स्थल के आसपास इलाके में जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि दूसरे टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। उसकी लोकेशन भी ट्रैप की जा रही है।
जानकारी अनुसार उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पतौर परिक्षेत्र की मझौली बीट के कक्ष क्रमांक 404 में गश्त में गश्त के दौरान अमले को एक युवा बाघिन का शव मिला था। बाघिन की उम्र करीब 2 साल बताई गई है। पहले बाघिन की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था। बाद में अधिकारियों और डॉक्टरों ने शव का परीक्षण कर बताया कि बाघिन की मौत आपसी संघर्ष में हुई है।
पतौर रेंज में बाघिन का शव मिला था
इस मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि पतौर रेंज में बीट क्रमांक आर एफ 404 में गश्त के दौरान मादा बाघ शावक का शव मिला था। विभागीय अमले द्वारा तत्काल स्थल पर पहुंचकर परीक्षण किया। मृत्यु का कारण संभावित आपसी संघर्ष बताया गया है।
डॉग स्क्वायड ने आसपास पड़ताल की है
बाघिन की मौत के बाद मौके पर डॉग स्वायड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई है। इसके बाद पीएम किया गया है। पोस्टमॉर्टम कराया गया। बिसरा लेकर लैब भेजा गया है। घटना स्थल के आसपास इलाके में जंगल में ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि दूसरे टाइगर के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। उसकी लोकेशन भी ट्रैप की जा रही है।
You may also like
आपके शरीर के हर तिल` का होता है अपना एक महत्व जानिए इनका वैज्ञानिक मतलब
पति की दरिंदगी ने की` हदें पार। दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
यूपी का मौसम 20 सितंबर 2025: 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं, अब भीषण गर्मी और उमस के लिए हो जाइए तैयार
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक