Next Story
Newszop

चंदौली सीएमओ के चेंबर में तेज विस्फोट के साथ लगी भयानक आग, भाग खड़े हुए अधिकारी, जानिए क्या थी वजह

Send Push
अमित कुमार, चंदौली: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली स्थित सीएमओ कार्यालय में धमाके की आवाज के साथ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। विस्फोट के बाद चेंबर में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भाग खड़े हुए। हालांकि, हादसे के समय सीएमओ अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।जानकारी के अनुसार चंदौली के जिला अस्पताल में रोजाना की भांति मरीजों और उनके तीमारदारों का आना-जाना लगा हुआ था। अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इस दौरान तीसरे मंजिल में स्थित सीएमओ युगल किशोर राय के चेंबर में तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। इसके बाद चेंबर से धुआं निकलता दिखाई दिया। आग लगने की सूचना पर मौके पर हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी और कर्मचारी जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागे। बिस्फोट के समय सीएमओ युगल किशोर राय चेंबर में मौजूद नहीं थे। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबूउक्त हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। लोग, इधर-उधर भाग रहे थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कुछ देर की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, तब जाकर अधिकारी और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। फ्रिज ब्लास्ट होने की अंदेशाआग लगने की सूचना पर चंदौली सीएमओ भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया। उक्त आगजनी में कई महत्वपूर्ण कागजात भी जलने की आशंका जताई जा रही है। वहीं चेंबर में लगाए गए फ्रिज विस्फोट का कारण बताया जा रहा। गनीमत रही कि विस्फोट के समय सीएमओ जुगल किशोर राय अपने चेंबर में मौजूद नहीं थे, नहीं तो एक बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। वहीं मामले में सीएमओ ने बताया कि वह सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की कागजात जलने की बात से इनकार किया है।
Loving Newspoint? Download the app now