Next Story
Newszop

बिहार: राहुल गांधी के लिए बुलेट की रोशनी में तैयार हुआ हेलीपैड, सिक्योरिटी को लेकर कांग्रेस नेता उठा रहे सवाल

Send Push
सासाराम: राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' से सिर्फ चुनाव आयोग और सत्ताधारी के नेता ही नहीं परेशान हैं, बल्कि बिहार का रोहतास जिला प्रशासन भी आखिरी वक्त तक कंफ्यूजन में रहा। वो तय ही नहीं कर पाया कि आखिर राहुल गांधी की सभा के लिए कौन-सा जगह दिया जाए। इसका नतीजा रहा कि आखिरी वक्त में जगह को बदल दिया। फिर आनन-फानन में बुलेट मोटरसाइकिल की रोशनी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हेलीपैड बनवाते देखा गया। दरअसल, राहुल का प्रोग्राम पहले रेलवे मैदान सासाराम में फिक्स किया गया था। जिसे जिला प्रशासन ने बदलकर सुअरा हवाई अड्डा कर दिया। फिर पहले से मिली हेलीपैड परमिशन को कैंसिल कर दिया गया। फिर आनन-फानन में एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड में हेलीपैड बनाने की कावयद शुरू की गई। जो बाइक की रोशनी में तैयार किया जाने लगा। लोकल नेताओं ने इसे राहुल की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया।





आखिरी वक्त में बदला गया सभास्थलराहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं। सासाराम से 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। कार्यक्रम के लिए जगह और हेलीपैड को आखिरी समय में बदल दिया गया। इसलिए जिला प्रशासन को जल्दी में बुलेट मोटरसाइकिल की रोशनी में हेलीपैड बनाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रोग्राम के लिए जिला प्रशासन से मंजूरी के लिए पार्टी पदाधिकारियों से खूब खींचतान भी हुई। रोहतास जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष हेलीकॉप्टर के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया। वहीं, रेलवे मैदान सासाराम से सभास्थल को चेंजकर सुअरा हवाई अड्डा कर दिया गया।





बुलेट बाइक की रोशनी में बना हेलीपैडकांग्रेस नेता इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता का अजीबोगरीब मामला बता रहे। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर मात्र काफी कम समय बचा है। लेकिन जिला प्रशासन बाइक की रोशनी में हेलीपैड का निर्माण करा रहा। ये पूरी तरह सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही का दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है। इस संदर्भ में जब काम कर रहे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बना रहे। बाइक के हेडलाइट को जलाकर अंधेरे में ही काम करना पड़ रहा और रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं, राहुल गांधी के प्रोग्राम से जुड़े हेलीपैड को बदले जाने को लेकर सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन ने लेटर जारी किया। एसपी जैन कॉलेज में एक नया हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया गया।





सुबह करीब 10 बजे सासाराम पहुंचेंगे राहुलबिहार में वोटर लिस्ट से जुड़े एसआईआर में राहुल गांधी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। सुबह करीब 10 बजे सासाराम के एसपी जैन कॉलेज स्थित हेलीपैड पर राहुल का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से वे खास वाहन में सवार होकर शहर के कर्पूरी चौक पहुंचेंगे, जहां से पदयात्रा की शुरुआत होगी। इसके बाद राहुल गांधी पदयात्रा करते हुए सुअरा हवाई अड्डे तक पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद सीधे औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान मंच पर उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआईएमएल के दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल समेत महागठबंधन और कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now