फराह खान के व्लॉग्स की तरह अर्चना पूरन सिंह एंड फैमिली के व्लॉग भी बहुत मजेदार होते हैं। अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके दोनों बेटे फूड व्लॉग बनाते हैं, जिनमें वो अलग-अलग जगहों और रेस्टोरेंट का खाना टेस्ट करते हैं, और बताते हैं कि किसका बेस्ट है। पर इस दौरान वो कुछ ऐसी बातें भी कर देते हैं, जिससे लोग भी हैरान रह जाते हैं। इस बार पूरी फैमिली मुंबई की बेस्ट सोया चाप ढूंढने निकली। साथ में आर्यमन की मंगेतर योगिता बिहानी भी थीं। इस दौरान आर्यमन ने मॉम अर्चना से कुछ ऐसा कहा कि उन्हें शक हो गया कि वह परमीत सेठी के बेटे नहीं हैं। योगिता भी हैरान रह गईं और बोलीं, 'इसीलिए शक्ल नहीं मिलती?' हालांकि, बता दें कि यह सब मस्ती-मजाक में हुआ।
व्लॉग में आर्यमन ने बताया कि उनकी टीम रेस्टोरेंट की सारी रिसर्च करती है और वो सिर्फ इसलिए खाते हैं ताकि वीडियो पर व्यूद आएं। व्लॉग में फिर योगिता और अर्चना पूरन सिंह ने आर्यमन ने फेशियल एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाया और कहा कि वह अपने पिता परमीत सेठी से बिल्कुल नहीं मिलते-जुलते। आर्यमन बोलते हैं, 'हम आज सोया चाप ट्राई करने वाले हैं। असल में, मुझे खाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, चूंकि हमें व्यूज चाहिए, इसलिए मैं ये करता हूं।'
अर्चना एंड फैमिली ने ट्राई की सोया चाप
आर्यमन ने आगे कहा, 'हम तीन जगहों पर जा रहे हैं, मुझे उनके नाम भी नहीं पता। सारी रिसर्च हमारी टीम ने की है, हमने उनके बारे में कभी सुना ही नहीं। सच में, सोया चाप कौन खाता है?' इसके बाद सीन में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई। वह अपने स्टाइल में सभी फैंस को हैलो बोलती हैं। फिर वो पंजाबी स्वीट हाउस में अलग-अलग तरह की सोया चाप ट्राई करते हैं।
क्या छोड़ा हुआ खाना कर देते हैं बर्बाद? अर्चना ने बताया
फिर, अर्चना पूरन सिंह ने एक सवाल का जवाब दिया जो एक यूजर ने यूट्यूब पर कमेंट्स सेक्शन में पूछा था। सवाल था- आप जो खाना छोड़ते हैं क्या वो बर्बाद हो जाता है? अर्चना ने जवाब दिया, 'हम कोशिश करते हैं कि इसे पैक करवा कर घर ले जाएं।' लेकिन बेटे आर्यमन ने असहमति जताई और तंज कसते हुए कहा, 'और फिर हम इसे बर्बाद कर देते हैं। ओह, हमें झूठ बोलना होगा? हां सही है, हम इसे घर ले जाते हैं और फिर इसे खाते हैं।' यह सुनकर र्चना बोलती हैं कि अगर घर में ऐसा बेटा हो तो दुश्मन की जरूरत नहीं है।
परमीत सेठी के लिए यह बोलीं अर्चना पूरन सिंह
ये सब बातें रेस्टोरेंट में बैठने के दौरान होती हैं। उसी दौरान परमीत सेठी पत्नी अर्चना से साइड होने और जगह देने को कहते हैं। अर्चना कहती हैं, 'नहीं बिट्टू, मैं तुम्हें कभी नहीं जाने दूंगी, अब तुम फंस गए हो।' यह कहते हु अर्चना हंसती हैं और फिर कहती हैं, 'मैं पहले कहती थी कि उससे संपर्क करने के लिए दरवाजे खुले हैं, पर एक महिला ने कहा कि नहीं ये कोई तरीका नहीं है। वो तुम्हारे पति हैं और महिलाएं इस बात को सीरियस ले लेंगी। तो परमीत ने चुटकी लेते हुए कहा कि तुम्हें क्या पता मुझे कितने डीएम आते हैं।
अर्चना को शक, योगिता बोलीं- इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते
मस्ती-मजाक यहीं नहीं रुका। फिर आर्यमन ने अर्चना से कहा, 'वो मेरे पापा हैं, उनकी इज्जत करो।' यह सुनकर अर्चना बोलीं, 'ऐसा है क्या? हमें इसे एडिट करना होगा। इसे वीडियो में नहीं रख सकते।' तब योगिता भी बीच में कूद पड़ीं और आर्यमन से मजाक में बोलीं, 'आप इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते। शक्ल नहीं मिलती।"
व्लॉग में आर्यमन ने बताया कि उनकी टीम रेस्टोरेंट की सारी रिसर्च करती है और वो सिर्फ इसलिए खाते हैं ताकि वीडियो पर व्यूद आएं। व्लॉग में फिर योगिता और अर्चना पूरन सिंह ने आर्यमन ने फेशियल एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाया और कहा कि वह अपने पिता परमीत सेठी से बिल्कुल नहीं मिलते-जुलते। आर्यमन बोलते हैं, 'हम आज सोया चाप ट्राई करने वाले हैं। असल में, मुझे खाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, चूंकि हमें व्यूज चाहिए, इसलिए मैं ये करता हूं।'
अर्चना एंड फैमिली ने ट्राई की सोया चाप
आर्यमन ने आगे कहा, 'हम तीन जगहों पर जा रहे हैं, मुझे उनके नाम भी नहीं पता। सारी रिसर्च हमारी टीम ने की है, हमने उनके बारे में कभी सुना ही नहीं। सच में, सोया चाप कौन खाता है?' इसके बाद सीन में अर्चना पूरन सिंह की एंट्री हुई। वह अपने स्टाइल में सभी फैंस को हैलो बोलती हैं। फिर वो पंजाबी स्वीट हाउस में अलग-अलग तरह की सोया चाप ट्राई करते हैं।
क्या छोड़ा हुआ खाना कर देते हैं बर्बाद? अर्चना ने बताया
फिर, अर्चना पूरन सिंह ने एक सवाल का जवाब दिया जो एक यूजर ने यूट्यूब पर कमेंट्स सेक्शन में पूछा था। सवाल था- आप जो खाना छोड़ते हैं क्या वो बर्बाद हो जाता है? अर्चना ने जवाब दिया, 'हम कोशिश करते हैं कि इसे पैक करवा कर घर ले जाएं।' लेकिन बेटे आर्यमन ने असहमति जताई और तंज कसते हुए कहा, 'और फिर हम इसे बर्बाद कर देते हैं। ओह, हमें झूठ बोलना होगा? हां सही है, हम इसे घर ले जाते हैं और फिर इसे खाते हैं।' यह सुनकर र्चना बोलती हैं कि अगर घर में ऐसा बेटा हो तो दुश्मन की जरूरत नहीं है।
परमीत सेठी के लिए यह बोलीं अर्चना पूरन सिंह
ये सब बातें रेस्टोरेंट में बैठने के दौरान होती हैं। उसी दौरान परमीत सेठी पत्नी अर्चना से साइड होने और जगह देने को कहते हैं। अर्चना कहती हैं, 'नहीं बिट्टू, मैं तुम्हें कभी नहीं जाने दूंगी, अब तुम फंस गए हो।' यह कहते हु अर्चना हंसती हैं और फिर कहती हैं, 'मैं पहले कहती थी कि उससे संपर्क करने के लिए दरवाजे खुले हैं, पर एक महिला ने कहा कि नहीं ये कोई तरीका नहीं है। वो तुम्हारे पति हैं और महिलाएं इस बात को सीरियस ले लेंगी। तो परमीत ने चुटकी लेते हुए कहा कि तुम्हें क्या पता मुझे कितने डीएम आते हैं।
अर्चना को शक, योगिता बोलीं- इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते
मस्ती-मजाक यहीं नहीं रुका। फिर आर्यमन ने अर्चना से कहा, 'वो मेरे पापा हैं, उनकी इज्जत करो।' यह सुनकर अर्चना बोलीं, 'ऐसा है क्या? हमें इसे एडिट करना होगा। इसे वीडियो में नहीं रख सकते।' तब योगिता भी बीच में कूद पड़ीं और आर्यमन से मजाक में बोलीं, 'आप इसलिए अंकल जैसे नहीं दिखते। शक्ल नहीं मिलती।"
You may also like

हाथ पैर बांधे, छाती पर चाकू रखकर बैठ गया... पत्नी के प्रेमी के शिकंजे से भाग निकले बरेली के रिटायर्ड डॉक्टर

Margshrish Maas 2025 Niyam : मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें

Orkla India IPO: बिडिंग के दौरान खूब मचाया था धमाल, लिस्टिंग के दिन हो गया फुस्स

ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच आज, कुलदीप और हेड नहीं खेलेंगे मैच

टाटा मोटर्स विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को देगी नई Tata Sierra SUV




