दरअसल, एंजेलिना ने 14 साल बाद कान्स में वापसी की है। पेज सिक्स से मुताबिक हसीना को इस साल Trophee Chopard अवॉर्ड की गॉडमदर के रूप में वापस लाया गया है, जो अवॉर्ड्स यंग एक्ट्रेस को देंगी। यही नहीं सालभर विनर्स का मार्गदर्शन भी करेंगी। ऐसे में जब उन्होंने रेड कार्पेट पर एंट्री की, तो क्रिस्टल से जड़े गाउन में हसीना छा गईं। यही नहीं हसीना का दूसरा लुक भी कमाल का लगा। (फोटो साभार: एजेंसी @AP)
दो लुक्स में छाईं एंजेलिना
हर बार अपना स्टाइलिश रूप दिखाने वाली एंजेलिना के कान्स से दो लुक सामने आए हैं। जहां रेड कार्पेट पर वह Brunello Cucinelli के फॉल 2025 के कलेक्शन से स्ट्रैपलेस गाउन पहनकर आईं, तो Tom Ford का कस्टम कैप गाउन भी उन पर खूब जचा। ऐसे में हसीना के दोनों ही लुक्स सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ऐसा है पहला लुक
एंजेलिना के पहले लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड शैम्पेन शेड का स्ट्रैपलेस गाउन पहना। जिस पर थ्रेड वर्क से ऑलओवर जालीदार पैटर्न बना है, जिसके बीच में शाइन लाने का काम सेक्विन सितारे कर रहे हैं। जहां अपर पोर्शन उनके कर्व्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है, तो स्कर्ट में फ्लेयर्स ऐड की गई। जिससे उनका ये ड्रीमी गाउन रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट साबित हुआ।
डायमंड जूलरी की पेयर

एलिगेंस और क्लास से भरपूर इस लुक को हसीना ने अपनी जूलरे सलेक्शन से और भी शानदार बना दिया। हसीना Chopard का डायमंड नेकलेस पहना, तो साथ में उनके मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग भी कमाल की लगी। जिसे खुले बालों के साथ परफेक्ट अमाउंड ऑफ पिंक लिपशेड, शिमरी आइज और ब्लश के साथ उन्होंने कंप्लीट किया।
कैप गाउन में स्लिट कट से बढ़ा ड्रामा
अपनी सेकंड अपीयरेंस के लिए एंजेलिना ने वाइट क्लासी कैप गाउन सिलेक्ट किया। जिस पर कोई पैटर्न या डिजाइन नहीं है। इसकी एक साइड कैप स्लीव्स है, तो दूसरी ओर से इसे स्लीवलेस लुक दिया। वहीं, लेफ्ट साइड में दिया स्लिट कट उनके लुक में ग्लैम फैक्टर ले आया। जहां कैप गाउन में हसीना की अदा कातिलाना लगी और वह कान्स में स्टाइलिश रूप दिखा गईं।
ये एक्सेसरीज की स्टाइल

आखिर में हसीना ने अपने इस लुक को स्टाइल करने के लिए अपने हेयर स्टाइल और मेकअप में कोई खास अंतर नहीं किया। हां, इस बार उन्होंने स्टनिंग डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स वियर किए और उनकी वॉच भी लग्जरी वाइब्स दे रही है। वहीं, वाइट हील्स ने लुक को कंप्लीट किया। जहां हसीना बढ़ती उम्र में फैशन गोल्स दे गईं।
You may also like
Pali जिले में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए जेई और दो ठेकेदार, कृषि कनेक्शन के लिए मांगी थी इतनी मोती रकम
Somwar Ke Upay: परेशानियां दूर होंगी और घर में आएगा पैसा; भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सोमवार को करें 'ये' उपाय
Cold drink or slow poison : बर्फ से बने पेय पदार्थों का असली सच
पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के इतिहास और मौजूदा स्थिति के बारे में जानिए
Cannes Film Festival 2025: 'The Second Wind' Team Shares Their Inspiring Journey