Next Story
Newszop

996 करोड़ की मालकिन की टूटी 3 शादी, 6 बच्चों की है मां, अब 14 साल बाद क्रिस्टल गाउन पहन कान्स लौटीं एंजेलिना

Send Push
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजेलिना जोली अपनी खूबसूरती के लिए अलग पहचान रखती हैं। एक्ट्रेस ने न सिर्फ पर्दे पर अपना हुनर दिखा सबका दिल जीता, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्खियों में रही। हसीना के पास रिपोर्ट्स के अनुसार 996 करोड़ रुपये हैं, तो वह 3 शादी टूट जाने के बाद 6 बच्चों की मां हैं। जिसमें से 3 को उन्होंने गोद लिया है। ये तो रही उनकी पर्सनल लाइफ की बात, लेकिन हसीना अब 49 साल की होने के बाद भी अपने स्टाइल से बाजी मार जाती हैं। जिसका सबूत कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिला।

दरअसल, एंजेलिना ने 14 साल बाद कान्स में वापसी की है। पेज सिक्स से मुताबिक हसीना को इस साल Trophee Chopard अवॉर्ड की गॉडमदर के रूप में वापस लाया गया है, जो अवॉर्ड्स यंग एक्ट्रेस को देंगी। यही नहीं सालभर विनर्स का मार्गदर्शन भी करेंगी। ऐसे में जब उन्होंने रेड कार्पेट पर एंट्री की, तो क्रिस्टल से जड़े गाउन में हसीना छा गईं। यही नहीं हसीना का दूसरा लुक भी कमाल का लगा। (फोटो साभार: एजेंसी @AP)
दो लुक्स में छाईं एंजेलिना image

हर बार अपना स्टाइलिश रूप दिखाने वाली एंजेलिना के कान्स से दो लुक सामने आए हैं। जहां रेड कार्पेट पर वह Brunello Cucinelli के फॉल 2025 के कलेक्शन से स्ट्रैपलेस गाउन पहनकर आईं, तो Tom Ford का कस्टम कैप गाउन भी उन पर खूब जचा। ऐसे में हसीना के दोनों ही लुक्स सुर्खियां बटोर रहे हैं।


ऐसा है पहला लुक image

एंजेलिना के पहले लुक की बात करें तो उन्होंने न्यूड शैम्पेन शेड का स्ट्रैपलेस गाउन पहना। जिस पर थ्रेड वर्क से ऑलओवर जालीदार पैटर्न बना है, जिसके बीच में शाइन लाने का काम सेक्विन सितारे कर रहे हैं। जहां अपर पोर्शन उनके कर्व्स को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है, तो स्कर्ट में फ्लेयर्स ऐड की गई। जिससे उनका ये ड्रीमी गाउन रेड कार्पेट के लिए परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट साबित हुआ।


डायमंड जूलरी की पेयर image

एलिगेंस और क्लास से भरपूर इस लुक को हसीना ने अपनी जूलरे सलेक्शन से और भी शानदार बना दिया। हसीना Chopard का डायमंड नेकलेस पहना, तो साथ में उनके मैचिंग ईयररिंग्स और रिंग भी कमाल की लगी। जिसे खुले बालों के साथ परफेक्ट अमाउंड ऑफ पिंक लिपशेड, शिमरी आइज और ब्लश के साथ उन्होंने कंप्लीट किया।


कैप गाउन में स्लिट कट से बढ़ा ड्रामा image

अपनी सेकंड अपीयरेंस के लिए एंजेलिना ने वाइट क्लासी कैप गाउन सिलेक्ट किया। जिस पर कोई पैटर्न या डिजाइन नहीं है। इसकी एक साइड कैप स्लीव्स है, तो दूसरी ओर से इसे स्लीवलेस लुक दिया। वहीं, लेफ्ट साइड में दिया स्लिट कट उनके लुक में ग्लैम फैक्टर ले आया। जहां कैप गाउन में हसीना की अदा कातिलाना लगी और वह कान्स में स्टाइलिश रूप दिखा गईं।


ये एक्सेसरीज की स्टाइल image

आखिर में हसीना ने अपने इस लुक को स्टाइल करने के लिए अपने हेयर स्टाइल और मेकअप में कोई खास अंतर नहीं किया। हां, इस बार उन्होंने स्टनिंग डायमंड ड्रॉप ईयररिंग्स वियर किए और उनकी वॉच भी लग्जरी वाइब्स दे रही है। वहीं, वाइट हील्स ने लुक को कंप्लीट किया। जहां हसीना बढ़ती उम्र में फैशन गोल्स दे गईं।

Loving Newspoint? Download the app now