पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर-सागर नेशनल हाईवे में हमीरपुर शहर के यमुना पुल पर सोमवार को तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। डंपर के पहिए में फंसे बाइक सवार युवकों को सौ मीटर तक घसीटकर चालक ले गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद यमुना पुल पर जाम लग गया। चालक डंपर छोड़ मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है।कानपुर नगर के यशोदानगर निवासी संजू पुत्र छोटे और हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के पौथिया गांव निवासी दीपक पुत्र रामऔतार कानपुर से हमीरपुर बाइक से आ रहे थे। संजू दीपक का रिश्तेदार था। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक हमीरपुर शहर की सीमा के यमुना पुल पर पहुंचे तो डंपर ने दोनों को रौंद दिया। टक्कर के बाद डंपर के पहिए में बाइक फंस गई। चालक बाइक सवारों को सौ मीटर तक घसीटकर ले भागा। कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर लगा जामहादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। पुल पर कई मीटर के दायरे में दोनों के खून से लथपथ शव पड़े देख वाहनों की लाइन लग गई। देखते ही कानपुर-सागर नेशनल हाईवे में भीषण जाम लग गया। हादसे की सूचना पा ते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया। हादसा हमीरपुर के यमुना पुल पर कोतवाली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल की मर्चरी में रखवाया है। आरोपी चालक की तलाश जारीयमुना पुल पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यमुना पुल पुलिस चौकी इंचार्ज दारा सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है। बताया कि शवों की शिनाख्त हो गई है। परिजनों को सूचना देने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मर्चरी हाउस में रखवाया दिया गया है। मौके से फरार चालक की तलाश कराई जा रही है।
You may also like
Kishtwar Encounter Update: Death Toll Rises to 3 as Security Forces Eliminate Two More Terrorists; Operation Still Underway
पिता पर बेटी से 10 बार रेप का आरोप, फिर भी कोर्ट ने कर दिया बरी, जाने क्यों ◦◦ ◦◦◦
Dr Reddy, Zydus और MSN Labs ने वजन घटाने की दवा मार्केट पर कब्जा करने की तैयारी की शुरू
Uttar Pradesh: घर में घुसकर युवती के साथ गंदा काम कर रहा था युवक, तभी आ गए परिजन, फिर पकड़कर...
Monsoon 2025 Set for Strong Performance as El Niño Risk Fades, NOAA Brings Early Relief Ahead of IMD Forecast