Top News
Next Story
Newszop

राजस्थान: क्या है डिंपल मीणा केस, जिसके चलते जयपुर में युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, सरकार से रखी ये मांग

Send Push
जयपुर: जयपुर शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग एमआई रोड पर स्थित बीएसएनएल के ऑफिस में बड़ा मोबाइल टावर लगा है। इस टावर पर सोमवार 11 नवंबर को एक युवक चढ़ गए। युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर एक वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 10 मिनट के इस वीडियो में वे अपनी मांग सरकार के समक्ष रख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार युवक करौली जिले के हिंडौन सिटी के रहने वाले हैं। बता दें कि छह महीने पहले हिंडोन में डिंपल मीणा हत्याकांड हुआ था। उस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए मृतका के पारिवारिक सदस्य मोबाइल टावर पर चढ़ा है। बताया जा रहा है कि युवक पेट्रोल से भरी एक बोतल भी साथ लेकर गए हैं। मांगे नहीं माने जाने पर जान से मरने की बात कह रहा है। पुलिस उसे समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है परिजन10 साल की मूक बधिर लड़की की हत्या के केस में करौली पुलिस ने जांच की थी। रेंज आईडी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने इस पूरे मामले की जांच की थी। पुलिस ने डिंपल मीणा हत्याकांड में उसकी सगी मां कमलेशी मीणा, पिता करण सिंह और मामा राजेश मीणा को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 27 जून को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। पिछले पांच महीने से मृतका की मां, पिता और मामा जेल में बंद है। मृतका के अन्य परिजन यानी चाचा, ताऊ और दादी आदि पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है। लिहाजा वे इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। पांच महीने से जयपुर में चल रहा धरनामृतका डिंपल मीणा के परिजनों पिछले पांच महीने से धरना दे रहे हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बाहर स्थित शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं। तेज गर्मी और बारिश के दिनों में भी चाचा, ताऊ, दादी और परिवार के अन्य सदस्य शहीद स्मारक पर धरना देकर बैठे रहे। जब सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनकी मांग नहीं सुनी तो परेशान होकर परिवार के दो सदस्य कमल मीणा और टीकाराम सोमवार 11 नवंबर की दोपहर को मोबाइल टावर पर चढ गए। 9 मई को अधजली अवस्था में मिली थी डिंपल, 20 मई को हुई मौतकरौली जिले के हिंडोन की मूक बधिर लड़की अधजली अवस्था में मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। झुलसी अवस्था में डिंपल को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर तो उसे जयपुर रेफर कर दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 20 मई को डिंपल की मौत हो गई। डिंपल के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। ललित शर्मा नामक एक युवक पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दुष्कर्म के बाद पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन हत्या का आरोप साबित नहीं होने पर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। पोस्टमार्टम में जहर खाने से मौत की पुष्टिडिंपल मीणा की मृत्यु के बाद जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस हैरान रह गई। झुलसी अवस्था में भर्ती बालिका की मौत जहर देने से आखिर कैसे हो सकती है। मृतका परिजनों पर पुलिस का शक बढ गया। पुलिस ने डिंपल की मां, पिता और मामा को हिरासत में लेकर अलग अलग पूछताछ की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने इस प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि डिंपल की मां, पिता और मामा ने षड्यंत्र पूर्वक जहर देकर डिंपल की हत्या की थी। मामले को छिपाने के लिए किसी दूसरे युवक का नाम लेकर फंसाने की कोशिश की। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दूध में कीटनाशक मिलाकर पिला दियापुलिस ने अपनी जांच में पाया कि डिंपल ने अपनी मां को किसी अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। जिसके बाद डिंपल और उसकी मां के बीच कहासुनी हुई थी। डिंपल मूक बधिर थी। उसकी मां ने कहा कि तू कहीं जाकर मर क्यों नहीं जाती। इससे गुस्सा होकर डिंपल खेत में चली गई। थोड़ी देर बाद उसकी मां उसे ढूंढने गई तो डिंपल जलती हुई दिखाई दी और पास में पेट्रोल की बोतल भी पड़ी थी। झुलसी अवस्था में जब एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। तब डिंपल की मां ने राज खुलने के डर से डिंपल को मारने का प्लान बनाया। उसने अपने पति और भाई के साथ मिलकर दूध पिलाने वाली बोतल में कीटनाशक मिलाकर डिंपल को पिला दिया था। अस्पताल में जब डिंपल की हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती करने कहा लेकिन परिजनों ने यह कहकर मना कर दिया कि भगवान को जो मंजूर है वही होना है। इसी से पुलिस को परिजनों पर शक हुआ। पूछताछ में तीनों ने पूरी कहानी पुलिस को बता दी जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Loving Newspoint? Download the app now