पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के नाम वापिस लेने के बावजूद त्रिकोणीय टी20 सीरीज 17 से 29 नवंबर के बीच लाहौर में खेली जाएगी। पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान की जगह दूसरी टीम को शामिल करने के लिये वे दूसरे बोर्ड से बातचीत कर रहे हैं। सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है।
पीसीबी को नहीं आई शर्मअधिकारी ने कहा, ‘अफगानिस्तान के नहीं खेलने पर भी श्रृंखला समय पर होगी। हम दूसरी टीम तलाश रहे हैं और एक बार तय होने पर घोषणा की जाएगी। तीसरी टीम श्रीलंका की है और टूर्नामेंट 17 नवंबर से ही होगा।’ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद टीम नहीं भेजने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान ने लिया हटने का फैसलाटेस्ट दर्जा पाने के बाद से अफगानिस्तान ने श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है हालांकि उसकी ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया। यह फैसला पक्तिका प्रांत के उर्गुन जिले में सीमा पार हमलों में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की दुखद मौत के बाद लिया गया है। यह सीरीज 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान के रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी।
एसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन स्थानीय क्रिकेटर शरना, पक्तिका प्रांत की राजधानी से एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलकर घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। ACB ने इस हमले को 'पाकिस्तान शासन द्वारा किया गया एक कायरतापूर्ण हमला' बताया।
एसीबी ने अपने एक बयान में कहा, 'शोक संदेश। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उर्गुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और अफसोस व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए एक कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया था।'
पीसीबी को नहीं आई शर्मअधिकारी ने कहा, ‘अफगानिस्तान के नहीं खेलने पर भी श्रृंखला समय पर होगी। हम दूसरी टीम तलाश रहे हैं और एक बार तय होने पर घोषणा की जाएगी। तीसरी टीम श्रीलंका की है और टूर्नामेंट 17 नवंबर से ही होगा।’ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के हवाई हमलों में तीन क्रिकेटरों की मौत के बाद टीम नहीं भेजने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान ने लिया हटने का फैसलाटेस्ट दर्जा पाने के बाद से अफगानिस्तान ने श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है हालांकि उसकी ए टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया है। इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आगामी त्रिकोणीय सीरीज से हटने का फैसला किया। यह फैसला पक्तिका प्रांत के उर्गुन जिले में सीमा पार हमलों में तीन स्थानीय क्रिकेटरों की दुखद मौत के बाद लिया गया है। यह सीरीज 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान के रावलपिंडी और लाहौर में खेली जानी थी।
एसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन स्थानीय क्रिकेटर शरना, पक्तिका प्रांत की राजधानी से एक मैत्रीपूर्ण मैच खेलकर घर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। ACB ने इस हमले को 'पाकिस्तान शासन द्वारा किया गया एक कायरतापूर्ण हमला' बताया।
एसीबी ने अपने एक बयान में कहा, 'शोक संदेश। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उर्गुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और अफसोस व्यक्त करता है, जिन्हें आज शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए एक कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया था।'
You may also like
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
बेटी को कैसे बताऊं कि उसका भाई ही उसका पिता` है महिला ने खोला चौंकाने वाला राज
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो सकते हैं जुड़वा` बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी है तिल` तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में गांठ को` गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम