नई दिल्ली: एक ओर जहां सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर घमासान मचा हुआ है कि दिवाली पर अधिक पटाखे फोड़े गए तो दूसरी ओर एक बड़ा तबका है, जो सुप्रीम कोर्ट से मिली छूट का पूरा फायदा उठाते दिखा। फिलहाल इस बहस पर नहीं बात करेंगे कि पॉल्यूशन का दिल्ली-एनसीआर में क्या हालात हैं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो असल भारत को परिभाषित कर रहा है। वायरल वीडियो में एक परिवार एलिवेटर पर दिवाली मनाते दिखा। महिला मुस्लिम पहनावे में दिख रही है, जबकि पुरुष और दो बच्चे भी साथ हैं।
वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि मुस्लिम परिवार अपने दकियानूसी समाज से छिपकर दिवाली का जश्न मना रहा है। माना जा रहा है कि ये एक ही परिवार के लोग हैं। वीडियो में मियां, बीवी और बच्चे पटाखे फोड़ने के बाद खुश भी दिख रहे हैं। वीडियो थोड़ी दूरी से शूट किया गया है। बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया। खूब पटाखे फोड़े , मिठाइयां बांटी और लोगों ने जमकर मजे किए।
उल्लेखनीय है कि दीपावली के दिन ही भगवान श्री राम ,माता सीता, भाई लक्ष्मण और हनुमान के साथ अपना चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस आए थे। इस खुशी में अयोध्यावासियों ने भगवान राम के स्वागत में खुब दिये जलाएं और मिठाइयां बांटी। ऐसे में सोशल मीडिया में गंगा जमुना तहजीब को दर्शाती हुई एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक मुस्लिम परिवार सड़क किनारे दीपावली का मनाता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।
अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस वायरल वीडियो में मुस्लिम परिवार का अपने घर से दूर, लोगों से नजरों से छुप कर, रात के अंधेरे में सड़क किनारे पटाखे फोड़ कर दीपावली का त्योहार मनाना असली भारत को दिखा रहा है।
'एक्स' यूजर @KantInEastt ने वीडियो शेयर किया। वीडियो में साफ देख जा सकता है कि एक मुस्लिम परिवार अपनी स्कूटी से आता है और सड़क किनारे खड़ी कर देता है और आगे पीछे देखने लगता है कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा है। उसके बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर वहीं पटाखे फोड़ने और अनार जलाने लगता है और खुशी से दीपावली का त्योहार मनाने लगता है। लार्ड इम्मी कैंट की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी और पोस्ट करने की कुछ ही घंटों में वायरल होने लगी। खबर लिखे जाने तक पोस्ट 52 हजार लाइक्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, यह वीडियो भारत में कहां से है इसका पता नहीं चला है।
वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि मुस्लिम परिवार अपने दकियानूसी समाज से छिपकर दिवाली का जश्न मना रहा है। माना जा रहा है कि ये एक ही परिवार के लोग हैं। वीडियो में मियां, बीवी और बच्चे पटाखे फोड़ने के बाद खुश भी दिख रहे हैं। वीडियो थोड़ी दूरी से शूट किया गया है। बता दें कि बीते 20 अक्टूबर को धूमधाम से दीपावली का त्योहार मनाया गया। खूब पटाखे फोड़े , मिठाइयां बांटी और लोगों ने जमकर मजे किए।
उल्लेखनीय है कि दीपावली के दिन ही भगवान श्री राम ,माता सीता, भाई लक्ष्मण और हनुमान के साथ अपना चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अयोध्या वापस आए थे। इस खुशी में अयोध्यावासियों ने भगवान राम के स्वागत में खुब दिये जलाएं और मिठाइयां बांटी। ऐसे में सोशल मीडिया में गंगा जमुना तहजीब को दर्शाती हुई एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में एक मुस्लिम परिवार सड़क किनारे दीपावली का मनाता नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है।
अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस वायरल वीडियो में मुस्लिम परिवार का अपने घर से दूर, लोगों से नजरों से छुप कर, रात के अंधेरे में सड़क किनारे पटाखे फोड़ कर दीपावली का त्योहार मनाना असली भारत को दिखा रहा है।
A Muslim family celebrating Diwali secretly in the streets, to fulfill the wishes of their sons because their society won't accept them if they celebrate at their home pic.twitter.com/iLNIVMNl7t
— Lord Immy Kant (@KantInEastt) October 21, 2025
'एक्स' यूजर @KantInEastt ने वीडियो शेयर किया। वीडियो में साफ देख जा सकता है कि एक मुस्लिम परिवार अपनी स्कूटी से आता है और सड़क किनारे खड़ी कर देता है और आगे पीछे देखने लगता है कि कोई उन्हें देख तो नहीं रहा है। उसके बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर वहीं पटाखे फोड़ने और अनार जलाने लगता है और खुशी से दीपावली का त्योहार मनाने लगता है। लार्ड इम्मी कैंट की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गयी और पोस्ट करने की कुछ ही घंटों में वायरल होने लगी। खबर लिखे जाने तक पोस्ट 52 हजार लाइक्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, यह वीडियो भारत में कहां से है इसका पता नहीं चला है।