नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना इलाके के शांति कुंज में बाथरूम के अंदर हाउस हेल्प की शावर से लटकी हुई बॉडी मिली है। परिवार वालों ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। बताया कि वह बुधवार सुबह काम पर गई थी और शाम के वक्त परिवार वालों को हादसे की सूचना दी गई। बाथरुम में फंदे से लटकी मिलीसाउथ वेस्ट जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि लक्ष्मी नाम की लड़की शांतिकुंज के मकान में हाउस हेल्प थीं। वह बाथरूम में फंदे से लटकी हुई हैं। जांच में पता चला कि वह मूलरूप से रायबरेली की रहने वाली थीं। लक्ष्मी इस मकान में लगभग डेढ़ महीने से काम कर रही थीं। उनकी उम्र शुरुआत में 19-20 साल के आसपास बताई जा रही थी। परिवार ने 17 साल की उम्र बताई, लेकिन MLC हुई तो उम्र 14 साल रिकॉर्ड की गई। फिलहाल पुलिस लड़की की सही उम्र की भी जांच कर रही है। कुक बजाता रहा बेल, लक्ष्मी ने नहीं खोला दरवाजापुलिस के अनुसार हादसे के दिन सुबह 8 बजे लक्ष्मी काम पर आईं थीं। शाम 4 बजे घर के मालिक दीपक घर लौटे। वह उनकी पत्नी और बच्चे शाम को आराम करने के लिए अपने कमरे में चले गए। शाम 6 बजे के आसपास जब कुक घर पहुंचा और उसने डोर बेल बजाई, तो लक्ष्मी ने दरवाजा नहीं खोला। बार-बार डोर बेल बजने के बाद भी जब लक्ष्मी ने दरवाजा नहीं खोला तो दीपक की पत्नी ने दरवाजा खोला। तब भी उन्हें लक्ष्मी नजर नहीं आई। फिर उन्होंने पूरे घर को चेक किया। लास्ट में वह बाथरूम गईं तो लक्ष्मी शावर पर फंदे से लटकी हुईं थीं। जिसके बाद दीपक ने पीसीआर कॉल करके पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर क्राइम टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। मृतका के परिवार वालों को भी पुलिस ने सूचना दी और पोस्टमॉर्टम के लिए बॉडी को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया।
You may also like
वित्त वर्ष 2025 में भारत का फार्मा निर्यात 30 बिलियन डॉलर के पार, अमेरिका शीर्ष बाजार
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'