अभय सिंह राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिल रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर लगी है। आग लगने से धुंआ भी भर गया है। वहीं एहतियात सभी मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई है। घटना के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ डीएम विशाख अय्यर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 200 मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है।लोकबंधु अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने फोन पर अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। वहीं वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाने की तैयारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है। आईसीयू बिल्डिंग में आग लगने की सूचनाजानकारी के मुताबिक लोकबंधु अस्पताल में सोमवार देर रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। जानकारी के मुताबिक आग आईसीयू बिल्डिंग में लगी है, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं फैल गया और अंधेरा छा गया। इससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। वहीं सावधानी के लिए पूरे परिसर की बिजली काट दी गई।मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। सीएफओ मंगेश कुमार और डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल भी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। अस्पताल में आग पर पाया काबूडीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि रात 10 बजे सूचना मिली कि लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर की टीम, सिविल पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच गई थी। डीसीपी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। अस्पताल में कुछ लोगों का पहले से इलाज चल रहा था, उन सभी मरीजों को बाहर निकालकर आगे के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
You may also like
एमएस धोनी या ऋषभ पंत नहीं, मार्क बाउचर की नजर में ये खिलाड़ी है IPL का बेस्ट विकेटकीपर
मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा तेज गर्मी का दौर, कई जिलों में लू का अलर्ट
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ☉
Bengal Weather Alert: Thunderstorms and Rain Predicted, Orange Alert Issued for Several Districts
क्रिकेटर ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया