Next Story
Newszop

नेपाल में फंसी राजस्थान की महिला विधायक कौन? भजनलाल सरकार सकुशल लाने के प्रयास में जुटी

Send Push
जयपुर: नेपाल में राजस्थान के भरतपुर के बयाना विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान नेपाल बॉर्डर पर फंस गई हैं। उनका एक वीडियो आया है । विधायक ने कहा है कि वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने पति ऋषि बंसल के साथ गई थी, जहां चीन- नेपाल बॉर्डर पर वह फंसी हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों से सरकार के खिलाफ जनता सड़क पर है। वहां सियासी संकट छाया हुआ है।





यहां विद्रोह के चलते यात्रा दल को रोक दिया गया

विधायक ऋतु बनावत 3 सितंबर से 11 सितंबर तक वह कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गई हैं लेकिन यात्रा के अंतिम चरण में चीन नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुरांग क्षेत्र में वह फंस गई हैं । फिलहाल नेपाल में हो रहे विद्रोह के चलते यात्रा दल को रोक दिया गया है। हालांकि वह सुरक्षित हैं और प्रशासन के लगातार संपर्क में है ।





बनावत ने बताया - क्यों रोकी गई यात्रा

उन्होंने कहा है कि आज हमारी यात्रा पूरी हो गई है और यहां से हमको नेपाल बॉर्डर में प्रवेश करना था। वहां से नेपाल गंज पहुंचकर लखनऊ पहुंचना था । लेकिन नेपाल के हालात को देखते हुए हमको यहां रोका गया है । मेरे अलावा मेरे सभी साथी लोगों को लग रहा है कि हम कैसे अपने घर पहुंचे। मेरी लगातार भारत सरकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात हो रही है । सरकार ने कहा है कि हम आपकी सकुशल वापसी के प्रयास कर रहे हैं । काठमांडू एंबेसी से भी फोन पर आश्वासन दिया है कि इंडियन एयरलाइंस यहां उतरेगी जहां से हम आपको रवाना करेंगे ।





जानें कौन हैं ऋतु बनावत

बता दें कि ऋतु बनावत राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना सीट से विधायक हैं। साल 2023 के चुनाव से पहले बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। क्योंकि वह 2018 का चुनाव हार गई थीं। टिकट कटने के कारण उन्होंने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस चुनाव में बयाना विधानसभा सीट में उन्होंने जीत हासिल की। उन्हें कुल 54.94% वोट मिले थे। इसमें निर्दलीय ऋतु बनावत ने कांग्रेस के अमर सिंह जाटव को 40,642 के बड़े अंतर से हराया। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद भी ऋतु ने बीजेपी सरकार को ही अपना समर्थन दिया है।





सीएम भजनलाल ने चिंता जताई

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेपाल में फंसीं विधायक ऋतु बनावत से फोन के जरिए बात की। उन्हें और उनके परिवार की मदद करने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने नेपाल में फंसे अन्य राजस्थानी नागरिकों की स्थिति पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रभावित लोगों से भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने और हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की अपील की है। राज्य सरकार भी केंद्र और दूतावास के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए है।

Loving Newspoint? Download the app now