सुमित शर्मा, कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को कानपुर में मछली लदी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पिकअप पर लदी मछली हाइवे पर चारों तरफ बिखर गईं। इसके बाद राहगीरों और ग्रामीणों के बीच मछली बटोरने की होड़ लग गई। किसी ने झोले में तो किसी ने बोरे और बर्तन में भरकर ले गए। वहीं इस हादसे में पिकअप चालक और परिचालक घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला।
चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर मछली लदी पिकअप पलट गई। जिसमें हजारों की संख्या में मछली हाइवे पर बिखर गईं। पानी से भरी सड़क तलब जैसी नजर आने लगी। इस बीच मछली सड़क पर तड़पती रहीं। लोग उन्हें थैलों में भरकर ले जाते रहे। यह हादसा चौबेपुर स्थित मारियानी गांव के पास हुआ है।
थैलों में भरकर ले गए मछली
इस हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सड़क पर मछलियां तैरती नजर आ रही हैं। लोग उन्हें बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कन्नौज से पानी भरी ट्रे में रखी गईं मछलियां पिकअप से कानपुर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थीं। पिकअप मारियानो गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मछलियां हाइवे पर दूर तक बिखर गईं।
हादसे से लगा जाम
हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को रास्ते से हटवाया। इसके बाद वाहनों को निकाला गया। कुछ मछली स्थानीय लोग उठाकर ले गए। बाकी मछलियों को पिकअप पर भरवा कर रवाना कर दिया गया। इस हादसे की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर मछली लदी पिकअप पलट गई। जिसमें हजारों की संख्या में मछली हाइवे पर बिखर गईं। पानी से भरी सड़क तलब जैसी नजर आने लगी। इस बीच मछली सड़क पर तड़पती रहीं। लोग उन्हें थैलों में भरकर ले जाते रहे। यह हादसा चौबेपुर स्थित मारियानी गांव के पास हुआ है।
कानपुर में मछली से लदी एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर जुट गए। उन्होंने झोले, बोरे और बर्तनों में मछलियां भरकर ले जाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर गाड़ी को सड़क से हटवाया। pic.twitter.com/V5iwjJ5XyM
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 29, 2025
थैलों में भरकर ले गए मछली
इस हादसे के बाद वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सड़क पर मछलियां तैरती नजर आ रही हैं। लोग उन्हें बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कन्नौज से पानी भरी ट्रे में रखी गईं मछलियां पिकअप से कानपुर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थीं। पिकअप मारियानो गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे मछलियां हाइवे पर दूर तक बिखर गईं।
हादसे से लगा जाम
हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप को रास्ते से हटवाया। इसके बाद वाहनों को निकाला गया। कुछ मछली स्थानीय लोग उठाकर ले गए। बाकी मछलियों को पिकअप पर भरवा कर रवाना कर दिया गया। इस हादसे की वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
You may also like

पति ने की मारपीट तो पत्नी ने दे दी जान, फतेहपुर में दहेज हत्या का आरोप, पुलिस जांच शुरू

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे' रिलीज

पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में बात करते हैं राहुल गांधी: मनोज तिवारी

विदाई के बाद रोती-बिलखती पत्नी के मजे लेते दिखे पति देव, Viral Video देख लोग बोले - 'ये तो गया....'

Bihar: तेजस्वी यादव ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए विधायक समेत 10 नेताओं को RJD से निकाला, सियासी हलचल तेज




