शादाब रिजवी, रामपुर: उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की बिलासपुर कोतवाली के जाफराबाद गांव स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर में शरारती तत्वों ने माता की मूर्ति को खंडित कर हनुमान जी की मूर्ति को भी वस्त्रहीन कर दिया। पूजा सामग्री को बिखेर दिया। मंदिर में रखे दीपक और घी के पात्र जैसी पूजा की अन्य वस्तुएं भी बाहर फेंक दी। घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला जब जब पुजारी मंदिर पहुंचे।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध प्राचीन चंदेन शिव मंदिर के पुजारी महेश शुक्ला के भतीजे पुनीत शुक्ला मंदिर में सुबह-शाम पूजा-आरती करते हैं। बुधवार शाम को आरती करने के बाद वे चले गए थे। इसके बाद देर रात किसी समय शरारती तत्व मंदिर में घुस आए और वारदात को अंजाम दिया।
गुरुवार सुबह जब पुनीत शुक्ला पूजा के लिए पहुंचे, तब उन्हें घटना का पता चला। सूचना पर गांव के प्रधान राहुल कुमार और पुलिस पहुंचे। पुलिस को आरती का दीपक मंदिर के बाहर पड़ा मिला। पुलिस की मौजूदगी में हनुमान जी की मूर्ति को पुनः वस्त्र पहनाए गए। ईसानगर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार और एलआईयू उप निरीक्षक जीत सिंह बिष्ट ने शरारती तत्वों का शीघ्र पता लगाने का आश्वासन दिया है।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध प्राचीन चंदेन शिव मंदिर के पुजारी महेश शुक्ला के भतीजे पुनीत शुक्ला मंदिर में सुबह-शाम पूजा-आरती करते हैं। बुधवार शाम को आरती करने के बाद वे चले गए थे। इसके बाद देर रात किसी समय शरारती तत्व मंदिर में घुस आए और वारदात को अंजाम दिया।
गुरुवार सुबह जब पुनीत शुक्ला पूजा के लिए पहुंचे, तब उन्हें घटना का पता चला। सूचना पर गांव के प्रधान राहुल कुमार और पुलिस पहुंचे। पुलिस को आरती का दीपक मंदिर के बाहर पड़ा मिला। पुलिस की मौजूदगी में हनुमान जी की मूर्ति को पुनः वस्त्र पहनाए गए। ईसानगर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार और एलआईयू उप निरीक्षक जीत सिंह बिष्ट ने शरारती तत्वों का शीघ्र पता लगाने का आश्वासन दिया है।
You may also like
VIDEO: SA से हार के बाद गुस्से से लाल हुई स्मृति मंधाना, नाराजगी वाला वीडियो हुआ वायरल
Skin Care Tips- क्या आपके चेहरे का नूर खो गया हैं, तो चेहरे पर लगाए ये चीज, तुरंत मिलेगा नूर
अब तेंदुओं की होगी नसबंदी, तेजी से बढ़ा रहे परिवार..आबादी रोकने को बिजनौर वन विभाग ने बनाया प्लान
IND vs WI: गोल्डन टच में चल रहे केएल राहुल भी नाच गए, जोमेल वार्रिकन ने ड्रीम डिलीवर पर लिया विकेट
Health Tips- बस खाली पेट रोजाना ली ले इस चीज का पानी, शरीर में दिखने लगेंगे ये बदलाव