Next Story
Newszop

IAS अधिकारी के पिता का कानपुर पुलिस ने कर दिया चालान, मौके पर न होने की दलील देते हुए काट रहे अधिकारियों के चक्कर

Send Push
सुमित शर्मा, कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक आईएएस के बुजुर्ग पिता का शांतिभंग में चालान कर दिया, जब उनको चालान की जानकारी हुई। इसके बाद से बुजुर्ग पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों को बताया कि उनका बेटा यूपी के एक जिले में जिलाधिकारी (डीएम) के पद पर है। इसके बाद भी उन्हें मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम निवासी एसएन त्रिपाठी विकास नगर स्थित एक स्कूल में प्रबंधक हैं। एसएन त्रिपाठी के बेटे की उत्तर प्रदेश के एक जिले में डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती है। उन्होंने बताया कि केशवपुरम बरगद चौराहे के पास नीलकंठेश्वर धाम मंदिर है। सभी के आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया है। मंदिर परिसर में एक दानपात्र रखा हुआ है। पुजारी के वेतन और अन्य खर्चो के लिए बीते पांच फरवरी को दानपात्र खोला गया था। पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर दीउन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में इसका वीडियो भी बनाया गया था। इसके बावजूद किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ शांतिभंग की रिपोर्ट दर्ज कर ली। इसमें उनका नाम पेन से लिख दिया गया, जबकि वह मौके पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद भी पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। जांच के नाम पर आश्वासनआईएएस अधिकारी के बुजुर्ग पिता थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के अधिकारियों से मिलकर शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि तीन तारीखों में वह अफसरों के पास जा चुके हैं, लेकिन जांच कर गलती में सुधार नहीं किया जा रहा है। उन्हें जांच के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। एसीपी अभिषेक पांडेय के मुताबिक उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, जांच कराई जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now