यमुनानगर: हरियाणा के यमुनागर जिले में एक पत्नी अपने पति के सामने दूसरे मर्दों के साथ बात करती थी। लेकिन उसका पति पत्नि की इस हरकत से बिल्कुल भी नाराज नहीं होता था। पत्नी उसके सामने जिन मर्दों से बात करती थी उन्हें बाबू, शोना कहकर बुलाती थी। पत्नी जब ऐसा करती थी तो पति इस बात से खुश होता था। अब आप ही सोच रहे होंने की कोई पति ऐसा कैसे कर सकता है। आइए बताते हैं कि पति-पत्नी मिलकर ऐसा क्या काम कर रहे थे...दरसअसल ये दंपति फर्जी आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी करते थे। दोनों ने मिलकर बिहार के एक युवक को 25 लाख की चपत लगाई। दंपती ने विगो एप पर अपनी कई आईडी बना रखी थी। गुरप्रीत और परमिंदर कौर मिलकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे और उनसे लाखों रुपये ठग लेते थे। परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर में काम कर चुकी है। शादी के बाद वो यमुनानगर आ गई। वो अपने पति के सामने अपने जाल में फंसाए युवकों से बाते करती थी। पत्नी जब युवकों से बात कर रही होती थी तो वो खुश होता था। बिहार के युवक की ठगे 25 लाखपरमिंदर कौर ने शिवानी नाम की एक फेक आईडी से बिहार निवासी एक युवक को अपना शिकार बनाया। पीड़ित भी परमिंदर कौर की बातों में आकर पैसे देने लग गया। उसने डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर उससे 25 लाख रुपये ठग लिए। 25 लाख रुपये ठगने के बाद परमिंदर कौर ने पीड़ित युवक को मैसेज भेजा कि शिवानी की बीमारी के चलते मौत हो गई है। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ और वो पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने रिमांड पर लियापुलिस ने जब मामले की जांच शुरू कि तो उन्हें पता चला कि परमिंदर कौर और उसका पति फर्जीवाड़े में लिप्त हैं। दोनों ने सोशल मीडिया एप पर तीन लड़कियों के नाम से आईडी बनाई हुई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों 3 दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। दोनों ने अबतक कितने लोगों को ठगा है इसकी जांच की जा रही है।
You may also like
बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के लिए राजगीर पहुंचे जापान और चीन
जम्मू-कश्मीर को फिर से मजहबी उन्माद में धकेलना चाहती है कांग्रेस : योगी
भारत ने अफगानिस्तान को चाबहार बंदरगाह के उपयोग की पेशकश कीः विदेश मंत्रालय
डाला छठ: डूबते सूर्य भगवान को दिया अर्घ्य, घाटों पर गूंजे छठ मैया के लोक गीत
सांसद सीपी जोशी ने उप चुनाव में मिली जिम्मेदारियों के चलते किया तुर्की का कार्यक्रम निरस्त