लखीसराय: लखीसराय जिले में कुछेक दिनों से शिक्षा विभाग काफी सुर्खियों में है। पहले करोड़ों के घोटाले को लेकर चर्चा में रहा, अब एक महिला कर्मी की ओर से विभाग के लिपिक (क्लर्क) कमाल अशरफ पर गंभीर आरोप लगाए जाने से विभाग फिर सुर्खियों में है। लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में महिला प्रखंड परियोजना प्रबंधक (बीपीएम) ने शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा में कार्यरत लिपिक कमाल अशरफ पर 13 वर्षों तक यौन शोषण, धर्मांतरण के लिए दबाव, और हिंसा का मामला दर्ज कराया है। नाबालिग अवस्था से शुरू हुआ शोषण, पहचान छुपाकर शादी का झांसाएफआईआर के अनुसार, कमाल अशरफ अलीनगर के उच्च विद्यालय में लिपिक के पद पर था, जहां उसकी पहचान पीड़िता से हुई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और फिर शारीरिक संबंधों में बदल गई। आरोप है कि वर्ष 2012 में अशरफ ने खुद को सुमित कुमार बताकर शादी का झांसा दिया और तब पीड़िता की उम्र महज 16 साल थी। वह उसे मुंगेर, जमुई और आसनसोल ले गया, जहां लगातार यौन शोषण किया गया। कोर्ट में बयान के बाद भी नहीं की शादी, धर्मांतरण का दबावसाल 2014 में पीड़िता गर्भवती हुई। लिपिक ने गर्भपात से इनकार करते हुए न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया कि वह विवाह करना चाहता है। पीड़िता ने 2015 में एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन विवाह नहीं हुआ। आरोप है कि इसके बाद कमाल अशरफ ने अपनी असली पहचान बताई और कहा कि शादी तभी होगी जब पीड़िता धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करेगी। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो प्रताड़ना और हिंसा शुरू हो गई। सहयोगियों के साथ मिलकर दबाव, दूसरी शादी के लिए भी किया मजबूर20 फरवरी 2025 को, कमाल अशरफ अपने तीन सहयोगियों के साथ मिला और एक अन्य शिक्षक, इब्राहिम अहमद उर्फ शमशाद आलम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब पीड़िता ने इनकार किया, तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।पीड़िता ने भावुक होकर बताया कि 12 सितंबर 2024 को नमाज पढ़ने, गोमांस खाने और धर्मांतरण से इनकार करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की गई, जिससे उसके बाएं हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। जांच में जुटी पुलिस, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्जपुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर लिपिक कमाल अशरफ, शिक्षक इब्राहिम अहमद उर्फ शमशाद आलम और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
iPhone 16 Price Drop Alert: Grab It Now for Just ₹56,790 on Amazon with Massive Exchange & Bank Offers
मुर्शिदाबाद में लौटे 140 लोग, शांति बहाल करने में जुटी पुलिस और बीएसएफ
भिवंडी के जंगलों में आजमगढ़ निवासी की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप
अफगानिस्तान: भूकंप के झटकों से हिला हिंदुकुश क्षेत्र, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई
आज भाजपा कार्यालय भोपाल में प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन