सूरज मौर्या, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की पुलिस एक बार फिर अपने कारनामों से सुर्खियों में है। यहां एक पुलिस अधिकारी का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। सिविल लाइन सर्किल में तैनात सीओ अभय पांडे के पास एक बुजुर्ग महिला फरियाद लेकर पहुंची थी। सीओ साहब के पैर छूकर मदद करने की मिन्नत करने लगी। लेकिन, सीओ साहब का दिल नहीं पसीजा। पैर छूकर फरियाद करने वाली बुजुर्ग महिला को सीओ साहब ने वर्दी की हनक में बुरी तरह से फटकार दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीओ सिविल लाइन अभय पांडे के बुजुर्ग महिला को फटकारने का वीडियो तेजी से वायरल होने को लेकर चर्चा भी गरमा गई है। वीडियो में सीओ अभय पांडे बुजुर्ग महिला को फटकारते हुए कह रहे है कि खड़ी होइए, नहीं करूंगा मदद आपकी। जो करना हो कर लीजिएगा। आप फुटेज देने के लिए यहां पर यह काम कर रही है। क्या है मामला?मिली जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले के गांव गोकुलपुर निवासी एक महिला ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। पीड़ित महिला का आरोप था कि गाय चोरी के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने उसके पति राजकुमार और उसके बेटे को गलत तरीके से जेल भेज दिया है। पति और बेटे को जेल भेजने से आहत बुजुर्ग महिला अपने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों के पास फरियाद लेकर पहुंची थी। पीड़ित महिला का आरोप पुलिस ने उसके पति और बेटे को गौकशी के आरोप में जेल भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 2 अप्रैल की देर रात पुलिस राजकुमार के गांव गोकुलपुर पहुंची। वहां गांव के लोगों की मौजूदगी में एक टेम्पो में गाय को लादकर सिविल लाइन थाना ले आई। वहीं, 3 अप्रैल को सिविल लाइन पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटे को गाय चोरी और गोकशी के आरोप की धाराओं में चाकू के साथ जेल भेज दिया। पुलिस का आया बयानइस मामले में पुलिस कहना है कि एक ग्रामीण की ओर से गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। राजकुमार और उसका बेटा गाय को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। वहीं, वायरल वीडियो पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है।
You may also like
क्या है 'मानाडु' की जापान में रिलीज का राज? जानें इस सुपरहिट फिल्म की कहानी!
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का धमाकेदार थीम सॉन्ग हुआ रिलीज!
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज. फिर आया कहानी में अजीव मोड़ ⁃⁃
बच्चों को कान पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण ⁃⁃
YouTube TV App Disappears from Roku Devices: Here's the Fix Users Are Turning To